यूपी: घूसखोरों पर शिकंजा कसने की तैयारी हेल्पलाइन नंबर जारी

विजिलेंस विभाग ने जारी किया नंबर, शिकायत पर होगी कार्रवाई
पहले चरण में लखनऊ समेत कई जिलों में शुरू की गई व्यवस्था

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब घूसखोर सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की खैर नहीं। विजिलेंस विभाग ने इसके लिए नंबर जारी कर दिया है। इस नंबर पर शिकायत करने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। योजना के पहले चरण में लखनऊ समेत कई जिलों में यह नंबर जारी कर दिया गया है।
घूसखोर कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए सतर्कता अधिष्ठान के प्रभारी निदेशक पीवी रामा शास्त्री ने कमर कस ली है। विजिलेंस विभाग ने कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ घूसखोरी की शिकायत दर्ज करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 9454401866 इस नंबर पर फोन करके घूस मांगने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस विभाग)के प्रभारी निदेशक पीवी रामा शास्त्री ने बताया कि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह दस बजे से शाम 6 बजे तक इस हेल्पलाइन नंबर पर घूसखोरी की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। शिकायत का तुरंत संज्ञान लिया जाएगा और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस हेल्पलाइन नंबर को घूसखोरी के खिलाफ बड़ी शुरुआत माना जा रहा है।

विजिलेंस विभाग ने जारी किया नंबर, शिकायत पर होगी कार्रवाई
पहले चरण में लखनऊ समेत कई जिलों में शुरू की गई व्यवस्था
१११ 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब घूसखोर सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की खैर नहीं। विजिलेंस विभाग ने इसके लिए नंबर जारी कर दिया है। इस नंबर पर शिकायत करने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। योजना के पहले चरण में लखनऊ समेत कई जिलों में यह नंबर जारी कर दिया गया है।
घूसखोर कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए सतर्कता अधिष्ठान के प्रभारी निदेशक पीवी रामा शास्त्री ने कमर कस ली है। विजिलेंस विभाग ने कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ घूसखोरी की शिकायत दर्ज करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 9454401866 इस नंबर पर फोन करके घूस मांगने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस विभाग)के प्रभारी निदेशक पीवी रामा शास्त्री ने बताया कि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह दस बजे से शाम 6 बजे तक इस हेल्पलाइन नंबर पर घूसखोरी की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। शिकायत का तुरंत संज्ञान लिया जाएगा और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस हेल्पलाइन नंबर को घूसखोरी के खिलाफ बड़ी शुरुआत माना जा रहा है।

सीबीआई ने दी ट्रेनिंग

पीवी रामा शास्त्री ने बताया कि विजिलेंस विभाग के अधिकारियों की विवेचना और तमाम अन्य जरूरतों के लिए हाल ही में 4 दिन की ट्रेनिंग गाजियाबाद सीबीआई अकादमी के अधिकारियों से करवाई गई है। ट्रेनिंग वर्चुअल क्लास के माध्यम से कराई गई थी। विजिलेंस के सभी 10 सेक्टर और मुख्यालय के 4 सेक्टर में तैनात अधिकारियों को गुणवत्ता परक विवेचना करने और समय के साथ बदल रहे अपराधों के विवेचना की ट्रेनिंग दिलवाई गई है। विजिलेंस विभाग जल्द ही वेबसाइट भी शुरू करने की तैयारी में है और सेक्टर के 10 जिलों में विजिलेंस विभाग के थाने खोलने की भी तैयारी की जा रही है।

यहां मिलेगी सुविधा

मौजूदा समय में वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, झांसी, आगरा, बरेली और मेरठ विजिलेंस सेक्टर के जिले हैं, जहां पर ये सुविधाएं उपलब्ध होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button