भाजपा की झूठ फैक्ट्री में रोज होते हैं नए-नए झूठ के आविष्कार: अखिलेश

सपा मुखिया ने पूछा,चार साल में प्रदेश में कितने पेड़ लगाए सरकार ने
समाजवादी सरकार ने एक दिन में लगवाए थे रिकॉर्ड पांच करोड़ पौधे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य सरकार के दावे के अनुसार 2017 में 9 करोड़ और 2018 में 15 करोड़ वृक्ष लगे थे। 2019 में अचानक 22 करोड़ पेड़ लग गए और अब 2020 में 25 करोड़ वृक्षारोपण का रिकार्ड बनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के कथित वृक्षारोपण का ये दिखावटी दावा पूछ रहा है कि भाजपाई जनता से झूठ बोलते-बोलते क्या अब पेड़ों से भी बोलने लगे हैं? प्रदेश की 23 करोड़ की आबादी और वृक्षारोपण 25 करोड़, यह कितना व्यवहारिक और कितना सम्भव है? भाजपा के चार सालों में कितने पेड़ लगाए गए और उनमें कितने जीवित बच पाये। इसका ब्यौरा कहां और कैसे मिलेगा है?
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को यह तो बताना चाहिए कि इतना जमीनी रकबा कहां चिह्नित हुआ जिस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। भाजपा की झूठ की फैक्ट्री में रोज झूठ के नए आविष्कार किए जाते हैं लेकिन जनता से कुछ छिपा नहीं है। भाजपा सच्चाई पर पर्दा नहीं डाल सकती है। कितना सच कितना झूठ जनता सब जानती है। भाजपा के झूठ के दावों के विपरीत समाजवादी पार्टी की सरकार में पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया था। एशिया का सबसे बड़ा पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क 400 एकड़ जमीन में बना है। जिसमें विभिन्न किस्म के वृक्ष लगाए गए हैं। लखनऊ में ही इससे पूर्व बने डॉ. लोहिया पार्क में भी लोग बड़ी संख्या में जाते हैं। राजधानी में पारा क्षेत्र के पहले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे तक अवध वन प्रभाग के अन्तर्गत समाजवादी सरकार में बड़े पैमाने पर हरित पट्टी में वृक्षारोपण किया गया, जिससे पूरा क्षेत्र आज भी हरियाली से आच्छादित है। उन्होंने कहा कि इटावा के लॉयन सफारी के एक हजार एकड़ में वृक्षारोपण किया गया। समाजवादी सरकार में एक दिन में राज्य में 5 करोड़ वृक्षारोपण का रिकार्ड गिनीज बुक में दर्ज है। समाजवादी सरकार में बुन्देलखण्ड और कन्नौज में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया था, जिसमें जलपुरूष राजेन्द्र सिंह भी शामिल हुए थे। भाजपा को उतनी ही हांकनी चाहिए जितनी व्यवहारिक और भौतिक सत्यता के करीब हो। लम्बी-चौड़ी हांकते-हांकते भाजपा ने उत्तर प्रदेश को अधोगति में पहुंचा दिया। भाजपा सरकार में तमाम घोटालों की लंबी सूची है, वहीं भाजपाई दौर का वृक्षारोपण भी कहीं महाघोटाले की श्रेणी में न आ जाय? समाजवादी सरकार में इसकी निष्पक्ष जांच की जाएगी।

नाका में मंदिर से हनुमानजी की गदा व दानपात्र चोरी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। नाका क्षेत्र में पंच परमेश्वर मंदिर में बीती रात चोर मंदिर से हनुमानजी की चांदी की गदा सहित दानपात्र में रखी धनराशि चोरी कर ले गए। पुजारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। नाका थाना क्षेत्र के दुर्विजयगंज में झंडे वाला पार्क के निकट परमेश्वर मन्दिर है।
बीती रात चोरों ने यहां मंदिर में घुसकर सोने के आभूषण, मुकुट, हनुमानजी का चांदी की गदा और दानपात्र में रखी राशि पर हाथ साफ कर दिया। पुजारी ने बताया कि इससे पहले भी चोरों ने हाथ साफ करने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। वहीं बीती रात मौका पाते ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया। दुगवा चौकी इंचार्ज अखिलेश यादव ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से चोरों को चिन्हित किया गया है। तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button