फर्जी शिक्षक से होगी 25 लाख की वसूली, तलाश तेज

  • जांच में शैक्षिक प्रमाणपत्र ही नहीं पता भी निकला फर्जी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जौनपुर। फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नौकरी करने वाली शिक्षक से वेतन भुगतान का 25 लाख रुपये वसूला जाएगा। आरोपी की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। एसटीएफ ने फोटो, मोबाइल नंबर सहित साढ़े चार साल की नौकरी के दौरान सभी दस्तावेज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से मांगा लिया है।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिहिया में तैनात शिक्षक ने 19 नवंबर वर्ष 2015 में फर्जी शैक्षिक दस्तावेज पर चयन कराया था। उसने आवेदन में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मित्रपुर ढहिया जनपद कौशांबी की शिक्षक दीप्ति पुत्री सुरेश चंद्र निवासी बगिया सोहन लाल कायमगंज फर्रूखाबाद के शैक्षिक दस्तावेज लगा है। फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद जांच की गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। लंबे समय से नौकरी कर रही दीप्ति का शैक्षिक प्रमाण पत्र ही नहीं भैंसरौली, भोगांव जनपद मैनपुरी का पता भी फर्जी निकला। फर्जी शिक्षक की भी नियुक्ति कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नौकरी दिलाने वाले गैंग ने ही कराई थी। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि फर्जी शिक्षक के सभी प्रमाण पत्र एसटीएफ को सौंप दिए गए हैं। उसके बर्खास्त होने के बाद साढ़े चार साल के कार्यकाल में लिए गए वेतन का लगभग 25 लाख रुपये वसूल किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button