ओवैसी ने तवांग झड़प को लेकर सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Owaisi made serious allegations against the government regarding the Tawang clash

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। 
तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद AIMIM के प्रमुख ओवैसी ने PM पर एक बार फिर से हमला बोला है। उन्होंने कहा मोदी सरकार भारत और चीन के बीच हुई झड़प की सच्चाई छुपा रही है। और इसलिए संसद में इस मुद्दे पर बहस जरूरी है। उन्होंने कहा PM मोदी को सवालों के जवाब देने चाहिए। देश के लोगों से सच छुपाया जा रहा है।ओवैसी ने एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए कहा कि अगर ब्रिटेन के एक अखबार की यह रिपोर्ट सही है, तो इसका मतलब है कि चीन से लगी सीमा पर हालात उससे कहीं ज्यादा गंभीर हैं, जितना बताया जा रहा है। अरुणाचल में चीन के सैनिकों का आना एक गंभीर मामला है। इस मामले को सरकार छुपाने का काम कर रही है। वहीँ ओवैसी ने एक ट्वीट में लिखा,कि हमारे पास सेना तो मजबूत है,लेकिन PM कमजोर है।

 

Related Articles

Back to top button