कोरोना काल में मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहे : गोप

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने किया नया अवध चिल्ड्रेन हास्पिटल का बाराबंकी में उद्ïघाटन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राष्टï्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर बाराबंकी पुलिस लाइन चौराहे के निकट डॉ. जी बी सिंह की कोठी में नया अवध चिल्ड्रेन हास्पिटल का उद्ïघाटन सपा सरकार में रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने फीता काट कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि डॉ. शाकिब बच्चों के अच्छे डाक्टर हैं। मेरी कामना है कि यह अस्पताल नई ऊंचाइयों को छुए। यहां हर वर्ग के लोगों को सस्ता से सस्ता इलाज मुहैया कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अस्पताल का भ्रमण किया।
कोरोना संकटकाल में उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने को कहा। अरविंद सिंह गोप ने कहा कि इस समय मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहे। भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करे। लोगों से दूरी बनाए रखें। इस उद्ïघाटन समारोह में अस्पताल के मालिक हाजी वसीम बेलखरा, डॉॅ. कुलदीप सिंह, हाफिज सिंह, अयाज अहमद, राजेश यादव, राजू एम एल सी, राम गोपाल रावत, हशमत अली, चौधरी अदनान, रेहान कामिल चेयरमैन, कुवर जामी, सरताज चौधरी, रियाज अहमद, शाहब खालिद, पंकज गुप्ता पंकी, गौतम रावत, हफीज भारती, नसीम कीर्ति, जय सिंह यादव, इंतखाब नोमानी, विनोद यादव,अतीक चौधरी, आगा महराज, शकील सिद्दीकी, डॉ अलीम, डॉ जावेद, अकील जैदी, मो.फारूक, रेहान बबलू, हफीज सलमानी, वैस सलमानी, पारस चौहान आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button