एफएसएल लखनऊ में होगी आजम की आवाज के नमूने की जांच

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सपा नेता आजम खां की आवाज के नमूने की जांच विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) लखनऊ में होगी। कोर्ट ने रामपुर के एसपी और विधि विज्ञान प्रयोगशाला, लखनऊ के निदेशक को आदेश दिया है कि सात दिन के अंदर आजम खां के आवाज के नमूने लेकर पेश करें। इस मामले की अगली सुनवाई तीन दिसंबर को होगी।
मामला साल 2007 का है। विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान आजम खां ने एक जनसभा को संबोधित किया था। जनसभा के बाद बसपा नेता धीर कुमार शील ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि आजम खां ने अपने भाषण में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है। तहरीर के बाद पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस ने विवेचना के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। जिसके बाद कोर्ट ने 30 अक्तूबर 2021 को आजम खां पर आरोप तय कर दिए थे। इस मामले में आजम खां की जमानत पहले ही मंजूर हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button