कर्जमाफी के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही भाजपा: गहलोत

केवल उद्योगपतियों का कर्ज किया जा रहा है माफ, राजस्थान के विकास में नहीं आने दूंगा कोई कमी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को भीलवाड़ा में आयोजित जनसभा में भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा कर्जमाफी के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। उसे यह कहते हुए शर्म नहीं आती कि राजस्थान में कर्ज माफ ही नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों का नहीं, उद्योगपतियों का करोड़ों का कर्ज माफ करती है। हमारी किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है लेकिन कोई दुश्मनी रखता है तो उन्हें समझाने का मुझे तरीका निकालना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिलेगा तो प्रदेश में कांग्रेस सरकार दोबारा बनेगी। हम चाहते है कि सरकार रिपीट हो और विकास में राजस्थान अग्रणीय बने। हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है, हम सभी से प्यार करते हैं, चाहे आप हमारी आलोचना करो, हम उसका भी स्वागत करेंगे। गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस कार्यकाल में 3 लाख 55 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दीं हैं अगर सरकार फिर बनी तो और नौकरियां भी देंगे। पांचवें बजट में और नौकरियों की घोषणा भी की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों की कर्जमाफी की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने 14 हजार करोड़ रुपये की कर्जमाफी का भुगतान किया है। सरकार ने किसानों पर जितने भी कर्ज हैं, उन्हें माफ करने की घोषणा कर दी है। राजस्थान के बैंकों ने चाहे वह भूमि विकास बैंक हो या अन्य उनके द्वारा कर्ज माफ कर दिए गए हैं, लेकिन केन्द्र के अधीन राष्ट्रीयकृत बैंकों ने इसमें रूचि नहीं दिखाई है। यह केंद्र सरकार का मामला है।

Related Articles

Back to top button