गौरव, दीपेंद्र व नासिर हुसैन का कांग्रेस से इस्तीफा

तीन नेताओं ने दिया प्रवक्ता पद से इस्तीफा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खडग़े की बीच मुकाबला है। इस बीच दोनों ही नेताओं ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खडग़े ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस दिन मैंने अपना नामांकन दाखिल किया, मैंने उदयपुर में लिए गए पार्टी के ‘एक व्यक्ति एक पदÓ के फैसले के अनुरूप राज्य सभा में विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है।
वहीं खडग़े के चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के तीन प्रवक्ताओं ने पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। इनमें कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ, दीपेंद्र एस हुड्ïडा और सैयद नासिर हुसैन शामिल हैं। इस बात की जानकारी खुद कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने दी है। गौरव वल्लभ ने बताया कि हम तीनों नेताओं ने खडग़े के चुनाव प्रचार का हिस्सा बनने के लिए पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया है और हम चाहते हैं कि यह चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हो। खडग़े ने कहा कि मैं आज आधिकारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद के लिए अपना अभियान शुरू कर रहा हूं। मैंने उदयपुर में चिंतन शिविर के दौरान लिए गए पार्टी के एक व्यक्ति एक पद के फैसले के अनुरूप राज्य सभा में विपक्ष के नेता के पद से भी इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि एक दिन पहले कांग्रेस नेता खडग़े ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया था। मल्लिकार्जुन खडग़े ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा था। खडग़े ने ये फैसला कांग्रेस के उदयपुर चिंतिन शिविर में पास हुए प्रस्ताव के बाद लिया है।

Related Articles

Back to top button