एक साल बाद भी किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई: त्यागी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष व प्रमुख राष्टï्रीय महासचिव संगठन एवं सदस्य संयुक्त किसान मोर्चा के ललित त्यागी उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी प्रशासन को राष्टï्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें लखीमपुर हत्याकांड की एक वर्ष पूरा होने पर किसान यूनियन सहित संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के सहयोगी किसान संगठनों के समस्त सम्मानित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी तहसील एवं जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर संबंधित अधिकारी को मांगपत्र ज्ञापन सौंपा।
साथ ही किसानों ने अवगत कराया कि अपनी मांगों के लिए एक साल से अधिक समय तक दिल्ली की सीमाओं पर धरना दिया गया। इसके बाद किसान विरोधी तीन काले कानून वापस ले लिए गए। वहीं धरना खत्म कराने के समय सरकार ने किसानों की अन्य मांगों को भी मानने का आश्वासन दिया था। इनमें से कोई भी मांग अब तक पूरी नहीं की गई है। ज्ञापन में लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के आरोपी आशीष मिश्र के पिता गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी पर हत्या की साजिश का आरोप है, अभी तक अपने पद पर बने हुए हैं। उन्हें तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाए। शहीद किसानों को घोषित मुआवजा तत्काल प्रदान किया जाए। वहीं किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाए। इसके अलवा तेलंगाना जैसे कई राज्यों की तरह खेती के लिए उत्तरप्रदेश के किसानों को भी मुफ्त बिजली दी जाए।

Related Articles

Back to top button