अनामिका शुक्ला केस : 50 करोड़ की सैलरी ले चुके 117 फर्जी टीचरों को लौटाना होगा वेतन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। अनामिका शुक्ला फर्जी टीचर केस के खुलासे के बाद यूपी में अध्यापकों के प्रमाण पत्रों की जांच तेज हो गई है। फर्जी कागज तैयार करा कर शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं पर शासन ने शिकंजा कस दिया है। एटा के 117 फर्जी शिक्षकों से रिकवरी का आदेश शासन ने बीएसए को दिया है। यह रकम 50 करोड़ से ज्यादा भी हो सकती है।
शासन ने निर्देश मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। नोटिस जारी होने के एक सप्ताह के भीतर पैसा जमा करने के लिए कहा गया है। निर्धारित समय में पैसा जमा नहीं हुआ तो आरसी काट दी जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाकार नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शासन से जिले के 117 फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाओं से वेतनादि की रिकवरी का आदेश मिला है। शिक्षकों से रिकवरी का आगणन पूर्ण होने पर उनको नोटिस जारी किया जाएगा। फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाओं को दो बार नोटिस जारी किया जाएगा। पैसा जमा होने पर उसके बाद आरसी जारी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्तर से ही पूर्ण होनी हैं। आगणन, नोटिस प्रक्रिया में दो-तीन दिन का समय लगेगा। डा. भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय के फर्जी एवं टैम्पर्ड अभिलेख पर प्रदेशभर में नौकरी कर रहे 2823 शिक्षक-शिक्षिकाएं शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे थे। विश्वविद्यालय ने इनकी एसआईटी जांच कराई थी।

रिकवरी के लिए नोटिस जारी

एसआईटी जांच में जनपद के 122 फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे। उसमें से पांच शिक्षक-शिक्षिकाओं से रिकवरी के लिए नोटिस दिए जा चुके हैं। शासन ने इनके नाम की सूची 20 मई को जारी की थी। उसके बाद 117 फर्जियों से रिकवरी आदेश मिलते ही बेसिक शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। संजय सिंह, बीएसए एटा ने बताया कि फर्जी शिक्षिकों से रिकवरी के लिए नोटिस जारी हो रहे हैं। एक सप्ताह का समय दिया गया है। निर्धारित समय में पैसा जमा नहीं हुआ तो आरसी जारी की जाएगी।

शासन की प्रथम सूची में यह थे शामिल

20 मई को शासन से जारी हुई फर्जी शिक्षकों से रिकवरी सूची में एटा के पांच शिक्षकों के नाम शामिल थे। उनमें ब्लॉक शीतलपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगला सुम्मेर के प्रधानाध्यापक प्रियंका, ब्लॉक सकीट क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चपरई के प्रधानाध्यापक गीता, प्राथमिक विद्यालय रजकोट सहायक अध्यापक आभा, ब्लॉक जलेसर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय किसर्रा अमृतपुर की सहायक अध्यापक अनीता, ब्लॉक अलीगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक वृंदावन बाथम शामिल हैं। इन पांच से लगभग दो करो? की रिकवरी का आगणन तैयार किया गया है। वही 117 शिक्षकों से 50 करोड़ से ज्यादा की रिकवरी हो सकती है।

युवती की चेन खींचकर बाइक सवार बदमाश फरार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। काकोरी क्षेत्र भरावनपुर गांव में बाइक सवार दो बदमाश युवती के गले से चेन खींचकर फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त युवती की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी के अनुसार देर रात भरावनपुर गांव में एक युवती की गले का चेन बदमाशों ने लूट ली। इसकी जानकारी जब काकोरी पुलिस को मिली, जिसके बाद से पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई। अज्ञात बदमाशों ने काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुबग्गा आम्रपाली में एलपीएस स्कूल के पीछे रिटायर्ड कर्मचारी के परिजनों को बंधक बनाकर ज्वेलरी और 15 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए थे। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार संदिग्धों पर नजर रखे हुई थी। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से क्राइम ब्रांच की टीम लगातार घटना का खुलासा करने का प्रयास कर रही थी। वहीं एक और मामले में लुटेरोंं ने रिटायर्ड सचिवालय कर्मी के घर को निशाना बनाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button