सचिन अवस्थी को लंदन में मिला ग्लोबल ह्यूमेनेटेरियन अवार्ड

स्वच्छ गंगा जागरूकता यात्रा निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सचिन की कर चुके हैं प्रशंसा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। नेशनल मीडिया क्लब के अध्यक्ष सचिन अवस्थी को प्रतिष्ठित ग्लोबल ह्यूमेनेटेरियन अवार्ड ‘टॉप पब्लिसिस्ट‘ से नवाजा गया है। सचिन यह अवार्ड पाने वाले 35 देशों के उन 100 अवार्डियों में से एक हैं, जिन्हें इसके लिए विश्व स्तर पर चयनित किया गया है। सचिन को यह अवार्ड कोसोवो गणराज्य के पूर्व राष्टï्रपति फात्मिर सेजदियू, नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल और एंडालूसिया-स्पेन की नेशनल असेम्बली के अध्यक्ष पेंड्रो आई एल्टामिरानो की उपस्थिति में लंदन में आयोजित एक वेबिनार के जरिए प्रदान किया गया।
वल्र्ड ह्यूमेनेटिरयन ड्राइव (डब्ल्यूएचडी) के संस्थापक अब्दुल बसित सईद ने बताया कि ‘ऑनरिंग द ऑनरेबल‘ पहल के तहत ग्लोबल ह्यूमेनेटेरियन अवार्ड 2020 उन महिलाओं व पुरुषों को सम्मानित करने के लिए घोषित किया गया जो नि:स्वार्थ भाव से समाज और विश्व को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। पवित्र गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के उद्ïदेश्य से हरिद्वार से वाराणसी तक पांच दिवसीय स्वच्छ गंगा जागरूकता यात्रा निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पत्र लिखकर सचिन अवस्थी की प्रशंसा कर चुके हैं। साथ ही वर्ष 2017 में स्वच्छता के लिए काम करने वाले लोगों को लखनऊ में सम्मानित किया था। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी। सचिन अवस्थी ने एक घायल पुलिस सिपाही की भी जान बचाई थी। जो एक दुर्घटना के बाद सडक़ के किनारे पड़ा था। हाल ही में कोरोना के कारण आगरा में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ की मौत के बाद नेशनल मीडिया क्लब के बैनर तले सचिन अवस्थी ने न सिर्फ दिवंगत पत्रकार के परिजनों को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद की बल्कि विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के माध्यम से सरकार से भी मदद की गुहार लगाई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button