भगवान परशुराम को जाति के आधार पर बांटने वाले संगठनों से रहें सचेत: भराला

जल्द स्थापित होगा परशुराम विश्वविद्यालय निर्धन परिवारों के बच्चों को देंगे उच्च शिक्षा

बैठक में समाज के लोगों को जोडऩे का लिया गया संकल्प

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा। कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-34 में राष्ट्रीय परशुराम परिषद के तत्वावधान में दिव्य दक्षिणा समापन समारोह संगोष्ठïी का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक एवं नि. अध्यक्ष व राज्यमंत्री श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश पंडित सुनील भराला ने कहा कि राष्ट्रीय परशुराम परिषद संगठन की इकाइयों को केन्द्र, राज्य तथा जनपद में ले जाने के लिए कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग की आवश्यकता है। परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को पिछले पांच वर्ष के संगठनात्मक कार्य तथा सामाजिक कार्य का मूल्यांकन करके उसका आत्मचिंतन करना चाहिए। यह भी निर्णय लेने की आवश्यकता है कि दिव्य दक्षिणा कार्यक्रम से जुडऩे वाले कार्यकर्ताओं को सतत कार्यक्रमों के माध्यम से आपस में जुडऩा अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम को जिन्होंने जाति के आधार पर बांटा है ऐसे तथाकथित संगठनों से सचेत रहने की आवश्यकता है। भगवान परशुराम के धार्मिक यात्रा एवं कार्यक्रमों में ब्राह्मïणों सहित दलित, लोधी, वैश्य, ठाकुर, जाट, पटेल आदि को बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेना चाहिए तथा सभी सनातन हिन्दू नमस्कार, जय हिन्द, वन्देमातरम से एक दूसरे का अभिवादन करते हैं। ठीक उसी प्रकार जय श्री परशुराम को चलन में लाना चाहिए। राष्ट्रीय परशुराम परिषद के प्रथम उद्देश्य पूर्ण होने के उपरांत अब परिषद विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु जमीन की खोज करेगा। जमीन अधिग्रहण के उपरांत भव्य परशुराम विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी। हिन्दू समाज के गरीब, निर्धन परिवारों के बच्चों को आईएएस, पीसीएस, चिकित्सक, वैज्ञानिक, आचार्य, पुरोहित बनाने का कार्य किया जायेगा। मुख्य अतिथि डा. महेश शर्मा सांसद गौतमबुद्घनगर एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने 5 वर्ष से कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई है। परिषद के दोनों अनुशांगिक इकाई परशुराम स्वाभिमान सेना एवं परशुराम शक्ति वाहिनी युवाओं के बीच सनातन संस्कृति को जगाने और महिलाओं के बीच महिला सशक्तिकरण का कार्य कर रही है। परिषद समाज को जोडऩे का कार्य कर रही है। इस मौके पर आईआरएस सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी प्रमोद गौतम, आर.वी. उपाध्याय, अनुज शर्मा, आचार्य राजपुरोहित मधुर आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता अजीत कुमार शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष और संचालन राकेश शर्मा क्षेत्रीय महामंत्री ने की।

Related Articles

Back to top button