आदि ज्योति सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे नि:शुल्क टेलरिंग प्रशिक्षण का हुआ समापन

लखनऊ। आदि ज्योति सेवा समिति द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम (गृह मंत्रालय निधि) के तहत तृतीय वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी के द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर बसे गावों के लड़कियों के लिए एक माह का नि:शुल्क टेलरिंग प्रशिक्षण राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कॉलेज, चन्दन चौकी में संपन्न हो गया। कार्यक्रम के समापन समारोह के शुभ अवसर पर मौसमी गुहारॉय (भारतीय प्रशासनिक अधिकारी), यू के सिंह, (परियोजना अधिकारी), दामोदर प्रसाद मीणा, द्वितीय कमान अधिकारी, तृतीय वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रविंद्र कुमार, उप-कमांडेंट, तृतीय वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, विद्यावती भारती, प्रधानाचार्य, राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कालेज, चन्दन चौकी, प्रोजेक्ट मैनेजर आमिर खान मौजूद रहे।

गौरतलब है कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम (गृह मंत्रालय निधि) के तहत तृतीय वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के तत्वावधान में आदिज्योति सेवा समिति द्वारा लखीमपुर खीरी के भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के साथ-साथ सीमा पर बसे गांवों के लड़कियों के लिए एक माह का यह नि:शुल्क टेलरिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ 27 दिसंबर को किया गया था। इस प्रशिक्षण में सीमा पर बसे गांव से कुल 30 लड़कियों ने प्रतिभाग किया है और टेलरिंग प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने बदौलत आत्मनिर्भर बनी है।

Related Articles

Back to top button