मणिपुर में आतंकी हमला, असम राइफल्स के सीओ समेत 6 की मौत

Terrorist attack in Manipur, 6 killed including CO of Assam Rifles

नई दिल्ली। मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में असम राइफल्स की एक यूनिट पर आतंकी हमला। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस काफिले में सीओ के साथ उनका परिवार भी था, जब आतंकियों ने उन्हें निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि सेना की यूनिट पर घात लगाकर बैठे आतंकियों पर हमला किया गया. इस हमले में असम राइफल्स के सीओ समेत उनकी पत्नी और बच्चे की मौत हो गई है. इसके साथ ही क्विक एक्शन टीम के तीन जवान भी शहीद हो गए हैं। कुछ जवानों के घायल भी बताए जा रहे हैं। आतंकी हमले के बाद सेना के जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. ऑपरेशन अभी जारी है। हमले के पीछे मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यह हमला मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सिंघाट में हुआ है. बताया जाता है कि असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर के काफिले में कमांडिंग ऑफिसर के परिवार के सदस्य और क्विक एक्शन टीम के सदस्य मौजूद थे. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने हमले की कायरतापूर्ण निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, जो भी दोषी है उसे बख्शा नहीं जाएगा। अर्धसैनिक और राज्य सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें छिपाने के लिए काम करना शुरू कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button