यूपी में बंद चीनी मिलें फिर होंगी चालू

सबसे पहले बाराबंकी और सीतापुर की चीनी मिलें चालू की जाएगी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी में बंद चीनी मिलें फिर से चालू होगी। सबसे पहले बाराबंकी के बुढ़वल और सीतापुर के महोली की चीनी मिलें चालू की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उ.प्र.राज्य चीनी निगम की बरसों से बंद पड़ी इन दोनों चीनी मिलों को फिर से शुरू किये जाने के प्रस्ताव पर अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इन दोनों मिलों के संचालन से बाराबंकी व सीतापुर की मिलों के आसपास का क्षेत्र एक बार फिर जगमगाने लगेगा और इलाके का आर्थिक विकास भी होगा। यह दोनों मिलें पीपीपी माडल पर फिर से अत्याधुनिक मशीनरी के साथ तैयार की जाएंगी। इनमें गन्ने की पेराई के अलावा गन्ने की खोई से बिजली बनाने का कोजेन प्लांट और डिस्टलरी भी लगायी जाएंगी। इन दोनों मिलों में पेराई वर्ष 2022 से शुरू किये जाने की तैयारी है।

Related Articles

Back to top button