पंजाब चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी,13 सिखों को दिया टिकट

BJP released its first list of candidates for Punjab elections, gave tickets to 13 Sikhs

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बीजेपी की तरफ से 34 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी नामों का ऐलान किया हैं। पार्टी ने अपनी पहली सूची में जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा है। 12 टिकट तो उन उम्मीदवारों को दी गई हैं जो कृषि समुदाय से आते हैं। वहीं 13 सिखों को भी मैदान में उतारा गया है, 8 SC को भी टिकट मिली है और महिलाओं, डॉक्टरों की भी उपस्थिति दिखी है।

बीजेपी ने जालंधर सेंट्रल से मनोरंजन कालिया, दसूहा से रघुनाथ राणा, गढ़शंकर से नामिशा मेहता, तरनतारन से नवरीत सिंह लवली, मुकेरिया से जंगिलाल महाजन, लुधियाना सेंट्रल से गुरुदेव शर्मा, फतेहगढ़ साहिब से दीदार सिंह भटी, अमृतसर नार्थ से सरदार सुखविंदर सिंह पिंटू, हरगोबिंदपुर से बलजिंदर सिंह दकोह, सुजानपुर से दिनेश सिंह बब्बू, चब्बेवाल से डॉ दिलभग राय, अमलोक से कंवर वीर सिंह तोहरा जैसे दिग्गज प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button