यह है लखनऊ पुलिस की चौकसी, डीएम बंगले के सामने की रेलिंग ही काट ली स्मैकियों ने

  • मेट्रो टनल पर बनाई गई है लोहे की रेलिंग चालीस मीटर की दूरी पर है पुलिस चौकी
  • शहर का है पॉश इलाका, हमेशा रहता है पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों का आना-जाना
  • सीसीटीवी कैमरे से लैस है पूरा क्षेत्र, पुलिस करती है लगातार गश्त के दावे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी लखनऊ की पुलिस की मुस्तैदी की पोल एक बार फिर खुल गई है। चौकसी का आलम यह है कि स्मैकियों ने जिलाधिकारी आवास के सामने बने मेट्रो टनल की रेलिंग काट ली लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। यह हाल तब है जब घटनास्थल से महज चालीस मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है। ऐसे में राजधानी की हाईटेक पुलिस क्राइम को कैसे कंट्रोल कर रही है, इसका आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है।
राजधानी में अपराधियों को छोडि़ए स्मैकियों तक पर पुलिस नजर नहीं रख पा रही है। डीएम आवास के सामने बनी रेलिंग स्मैकिये काट ले गए। स्मैकियों ने यह काम उस क्षेत्र में किया जिसे क्षेत्र का सबसे पॉश इलाका माना जाता है। यहां चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और इलाके में पुलिस लगातार गश्त का दावा करती है। यही नहीं घटनास्थल से महज चालीस मीटर की दूरी पर बाबू केडी सिंह स्टेडियम की चौकी भी बनी है। इस इलाके से पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। इसके बाद भी सरकारी सम्पत्ति के गायब होने की किसी को भनक नहीं लगी। दरअसल, हजरतगंज थाना क्षेत्र के हिंदी संस्थान के ठीक सामने लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश का सरकारी आवास है। जिलाधिकारी आवास के ठीक सामने लखनऊ मेट्रो के लिए अंदर ग्राउंड टनल बनाई गई है। इस टनल के चारों ओर दीवार बनी है। इसकी साज-सज्जा के लिए चारों ओर लोहे की रेलिंग लगाई गई हैं। यहां की रेलिंग गायब हो गई। इस पर गश्त लगाने वाली पुलिस का ध्यान ही नहीं गया और स्मैकिए रेलिंग चुरा ले गए।

मामले की जांच करवाई जायेगी। क्षेत्र में गश्त तेज करने के आदेश दिए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ऐसे लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
सोमेन वर्मा, डीसीपी मध्य लखनऊ कमिश्नरेट

विधायक राधा मोहन के बयान पर राजनीति तेज, सांसद रवि किशन ने भी किया कटाक्ष

  • कहा, सरकार और मेरे कामों का विधायक उड़ाते हैं मजाक
  • समस्या है तो सोशल मीडिया के बजाए पार्टी नेतृत्व से करें बात

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल के बयान पर राजनीति तेज हो गई है। अब इस मामले में सांसद रवि किशन कूद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी विधायक न केवल सरकार की अलोचना करते हैं बल्कि गोरखपुर में मेरे किए गए कामों का मजाक उड़ाते हैं। अगर उन्हें दिक्कत है तो वे सोशल मीडिया में लिखने की बजाए पार्टी नेतृत्व से बात करें।
उन्होंने कहा कि विधायक पार्टी विरोधी बातों को तूल देकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। वह गोरखपुर में हो रहे विकास कार्यों को बाधा पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। दरअसल रवि किशन और राधा मोहन के बीच टशन का कारण एक सडक़ है। रवि किशन ने इस सडक़ को ऊंचा करा दिया। इससे कालोनियों में जलभराव हो गया। इसे विधायक ने विधानसभा सत्र में उठा दिया था। इसी बीच राधा मोहन का एक ऑडियो वायरल हो गया, जिसमें वह सरकार पर गंभीर जातिवादी आरोप लगाते हुए सुने जा रहे हैं।

विधायक को नोटिस

लखनऊ। गोरखपुर शहर की सदर सीट से भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने पिछले दिनों ट्वीट कर यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए खुद को विधायक होने पर शर्म आने की बात कही थी। इसे पार्टी ने अनुशासनहीनता मानते हुए उनसे एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। उधर, राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि उनको अभी नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है।

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दिनदहाड़े डबल मर्डर

  • ताबड़तोड़ फायरिंग से मची अफरा-तफरी, एक अन्य की हालत गंभीर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
वाराणसी। पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी आज गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी। बदमाशों की फायरिंग में दो की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है। घटना से आक्रोशित लोगों ने सडक़ जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट काली मंदिर के पास बदमाशों ने आज गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दीपक गौड़ अपराधियों के निशाने पर थे लेकिन पास में संजय और वाल्मीकि गौड़ के होने से उन्हें भी गोली लगी और घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोग दहशत में हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की छानबीन के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं। वारदात में घायल दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार संजय शिवपुर हटिया और दीपक गौड़ डीडीयू नगर अलीनगर के निवासी हैं। बताया गया कि वह किसी मामले में अपने अधिवक्ता से मिलने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में अपराधियों की गोली का निशाना बन गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button