राजनाथ ने लखनऊ भेजी ऑक्सीजन की जम्बो खेप

कोरोना की सुनामी से हाहाकार

एक दिन में रिकॉर्ड करीब 2.74 लाख संक्रमित, 1,619 ने तोड़ा दम


रिकवरी रेट में आई भारी गिरावट टीकाकरण अभियान जारी

अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत के बाद रक्षामंत्री ने भेजी सहायता


4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली/ लखनऊ। कोरोना की नयी लहर ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है। बीते चौबीस घंटे में देश में करीब 2.74 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं जबकि 1,619 लोगों की मौत हो गई है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी की राजधानी लखनऊ में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए ऑक्सीजन की जम्बो खेप भेजी है।

देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन नए कोरोना मरीजों और कोविड से मरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दहशत पैदा कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक रिकॉर्ड 2,73,810 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, इसी के साथ देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,50,61,919 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में 1,619 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया है। इसी के साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 1,78,769 पहुंच गई। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या करीब आधी है। वहीं देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में ऑक्सीजन के सिलेंडर को लेकर मारामारी मची है। रक्षामंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ के लिए ऑक्सीजन की बड़ी खेप भेजी है। इसके अलावा लखनऊ में डीआरडीओ की मदद से 250 बेड का एक बड़ा अस्पताल तैयार किया जा रहा है। लखनऊ के अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं और ऑक्सीजन के सिलेंडर की जमकर कालाबाजारी हो रही है।

अफसर संभालेंगे लखनऊ की स्थिति

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद अब लखनऊ में एक अपर निदेशक के साथ तीन संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में फैसला लेंगे। चार वरिष्ठ अफसरों को तैनात किया गया है। एक अपर निदेशक के साथ तीन संयुक्त निदेशक लखनऊ की स्थिति संभालने के लिए तैनात किए गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई अहम बैठक

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की डरावनी रफ्तार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोविड-19 संबंधित हालात पर अहम बैठक बुलाई है। इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री ने हालात की समीक्षा के लिए अहम बैठक की थी। प्रधानमंत्री ने पहले से मंजूर किए जा चुके ऑक्सीजन प्लांट लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन बनाने में तेजी लाने के लिए देश में उपलब्ध क्षमता का पूरा इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

 

दिल्ली में अगले छह दिनों तक लॉकडाउन

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अगले छह दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय मुश्किल से लिया गया है। इन 6 दिनों के लॉकडाउन में हम दिल्ली में बड़े स्तर पर बेड की व्यवस्था करेंगे। केंद्र सरकार हमारी मदद कर रही है। सभी से गुजारिश है कि वे लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें। इस दौरान घर से बाहर न निकलें। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। लोगों की शादियां केवल 50 लोगों के साथ संपन्न होंगी, उसके लिए अलग से पास दिए जाएंगे। दिल्ली में आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक 6 दिन के लिए लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया गया है।

दूसरे चरण में 20 जिलों में वोटिंग, गर्मी का भी नहीं दिखा असर

इटावा के सैफई में यादव परिवार के सदस्यों ने किया मतदान का प्रयोग

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार बनाने के लिए आज दूसरे चरण का मतदान हुआ। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलने वाली मतदान प्रक्रिया के लिए राज्य निर्वाचन आयोग, पंचायती राज विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा सुरक्षा बलों की टीमें मुस्तैद रहीं। दूसरे चरण के मतदान में 3,54,999 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय करीब 3.2 करोड़ मतदाता करेंगे। इस दौरान प्रदेश में 2,23,118 पदों के लिए वोटिंग हुई। भीषण गर्मी भी लोगों को बूथ पर आने से रोक नहीं सकी है।

कन्नौज में 110 वर्षीया लौंगश्री और इटावा में 100 वर्षीया बैकुंडी देवी ने वोट डाला। अधिकांश जगह कोविड नियमों का पालन नहीं हुआ। इटावा के सैफई में यादव परिवार ने मतदान किया। पूर्व सांसद धर्मेंद्र व शिवपाल के बेटे आदित्य ने वोट डाला। कोविड के चलते नेताजी मुलायम सिंह यादव व पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई वोट डालने नहीं आ पाएंगे। मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, एटा, अमरोहा, बदायूं, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, गोंडा, सुलतानपुर, महाराजगंज, वाराणसी व आजमगढ़ में मतदान हुआ।

पंचायत चुनाव: गांव की सरकार बनाने उमड़े मतदाता

लखनऊ की ग्राम पंचायतों में मतदान

कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच आज राजधानी के 494 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ। मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो इसके लिय सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किए गए। बीस हजार से अधिक कर्मचारियों को चुनाव कार्य में लगाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। कोविड प्रोटोकॉल के साथ सभी मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए। अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व बिपिन कुमार मिश्रा के मुताबिक संक्रमित वोटर आखिर घंटे में मतदान करेंगे।

Related Articles

Back to top button