नहीं रहे CDS बिपिन रावत, वायुसेना ने की पुष्टि

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। तमिलनाडु के सुलुर में हुए सैन्य हेलीकॉप्टर हादसे में तीनों सेनाओं के प्रमुख जनरल बिपिन रावत की मौत हो गई है। इस बात की पुष्टि भारतीय वायुसेना ने की। रावत के साथ सवार उनकी पत्नी मधुलिका समेत 11 अन्य लोगों की भी मौत हो गई है। वहीं विंग कमांडर वरुण सिंह का इलाज जारी है। जिस जगह ये वाहन क्रैश हुआ है, वहां पूरा जंगल का इलाका है और अब भी उस स्थान से धुआं उठ रहा है।

ख़बरों के मुताबिक जनरल रावत के अलावा हेलीकॉप्टर में सवार लोगों में मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, गुरसेवक सिंह, जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार, बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे। MI-17 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल ट्रांसपोर्टेशन के लिए किया जाता है। अधिकतर सेना के अधिकारी इसी हेलीकॉप्टर का ही इस्तेमाल करते हैं।

Related Articles

Back to top button