लाल किले पर बदला दिखेगा नजारा स्वतंत्रता दिवस

lifestyle

श को कोरोना वायरस ने जकड़ रखा है। ऐसे में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस का आयोजन करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। कोरोना काल का ही असर है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बहुत अलग रहने वाला है। राष्टï्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले पर 15 अगस्त के कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। सूत्रों के अनुसार 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर झंडा फहराने के लिए सुबह 7:21 बजे के आसपास लालकिला पहुंचेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री सुबह 7:30 बजे तिरंगा फहराएंगे। इसके बाद करीब पौन घंटे से लेकर डेढ़ घंटे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होगा। हर बार की तरह तीनों सेना के जवान मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देंगे, जिसमें लगभग 22 जवान और अफसर प्रतिभाग करेंगे। इसके साथ ही 32 जवान और अधिकारी नेशनल सैल्यूट में शामिल होंगे। इस बार खास बात यह है कि कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते सेना और दिल्ली पुलिस के जवान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चार लाइनों में खड़े होंगे।

Related Articles

Back to top button