पीएम ने दिया नारा- यूपी + योगी, बहुत है उपयोगी

PM gave slogan - UP + Yogi, very useful

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

शाहजहांपुर। गंगा एक्सप्रेस वे को उत्तरप्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बताया जा रहा है। इसकी लंबाई 594 किलोमीटर होगी। गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ से प्रयागराज तक यूपी के 12 जिलों से होकर गुजरेगा। ये एक्सप्रेस-वे यूपी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र को आपस में जोड़ेगा। यह एक्सप्रेसवे मेरठ-बुलन्दशहर मार्ग NH-334 पर मेरठ के बिजौली ग्राम से शुरू होकर प्रयागराज बाइपास NH-19 पर जुडापुर दांदू ग्राम के पास समाप्त होगा।

यूपी + योगी, बहुत है उपयोगी

पीएम ने कहा कि यूपी प्लस योगी आज बहुत है उपयोगी व्यापारी, कारोबारी घर से सुबह निकलता था तो परिवार को चिंता होती थी, गरीब परिवार दूसरे राज्य काम करने जाते थे तो घर और जमीन पर अवैध कब्जे की चिंता होती थी। कब कहां दंगा हो जाएं, कहां आगजनी हो जाए, कोई नहीं कह सकता था। पहले कई गांवों से पलायन की खबरें आती रहती थीं। बीते साढ़े 4 साल में योगी जी की सरकार ने स्थिति को सुधारने के लिए बहुत परिश्रम किया है। आज माफिया पर बल्डोजर चलता है, बुल्डोजर तो गैर-कानूनी इमारत पर चलता है, लेकिन दर्द उसे पालने-पोसने वाले को होता है, इसीलिए आज यूपी की जनता कह रही है- यूपी + योगी, बहुत है उपयोगी।

Related Articles

Back to top button