पार्थ आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी, तभी खुलेगा रहस्य से पर्दा, मिलेगा न्याय

  • 4पीएम की परिचर्चा में सामने आया कि यह सरकार किसी भी स्थिति में न्याय नहीं करना चाहती
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। प्रजातंत्र को जिंदा रखना है तो हर किसी के साथ न्याय करना चाहिए, नहीं तो हम सब पाप के भागी होंगे। पार्थ ने आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या की, यह सुसाइड नोट से स्पष्टï है। बावजूद सरकार इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं करा रही है। यह कहां का न्याय है। इस सरकार में न्याय नहीं मिल रहा जबकि रामराज्य की बात करती है भाजपा सरकार। स्थिति यह है कि जंगलराज बन चुका है प्रदेश। सच बोलने वालों को सजा दी जा रही है और झूठ बोलने वालों की तारीफ की जा रही है। यह बात निकलकर आई पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर, वरिष्ठï पत्रकार अशोक वानखेड़े, तहलका मैंगजीन के ब्यूरोचीफ मुदित माथुर व 4पीएम के संपादक संजय शर्मा के साथ एक लंबी परिचर्चा में। परिचर्चा में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर कहते हैं कि पार्थ की मौत दुखद है। श्रद्घांजलि मेरी ओर से उसे। उसने आत्महत्या नहीं, बल्कि उसकी हत्या की गई है यह बात सुसाइड नोट में स्पष्टï है। उसने दो पेज के लिखे सुसाइड नोट में अपने सीनियर पर इस बात का आरोप भी लगाया है। सवाल यह है कि पार्थ की मौत के बाद यह कौन सा न्याय है कि सुसाइड नोट मामले में सही से जांच नहीं हो रही है और तत्काल एफआईआर क्यूं नहीं लिखी गई। पीड़ित परिवार की सुनवाई नहीं हो रही है। राजधानी लखनऊ में एफआईआर नहीं दर्ज हो रही है तो अन्य जिलों का क्या हॉल होगा, खुद अंदाजा लगाइए। यह सरकार किसी भी स्थिति में न्याय नहीं करना चाहती, बल्कि सच छिपाना चाहती है। सीएम के सोशलमीडिया से जुड़े लोग व वर्तमान में सूचना निदेशक मीडिया को समझाते है कि कैसे खबरें लिखी जाए। यह स्थिति है हमारे प्रदेश की। इन्हीं सब प्रताड़ना से तंग आकर पार्थ जैसे नौजवान युवक ने सुसाइड कर लिया। बावजूद पार्थ को उकसाने वालों पर सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है। वरिष्ठï पत्रकार अशोक वानखेड़े ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। बावजूद भाजपा ने पूरे देश में बवाल कर दिया। अंत में एफआईआर तो छोड़ो सीबीआई जांच तक मामला पहुंचा। यूपी में पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने गंगा के किनारों पर उतराते शवों को लेकर सोशलमीडिया में ट्ïवीट किए। यूपी सरकार को सच्चाई बताई तो उन पर एफआईआर दर्ज हो गई। पूर्व आईएएस पर दो एफआईआर दर्ज करा दी और अब जब सीएम के सोशलमीडिया से जुड़े पार्थ जैसे नौजवान ने आत्महत्या की तो एफआईआर तक दर्ज नहीं की जा रही है जबकि आत्महत्या करने वाला नौजवान ने ट्ïवीट किया मैं आत्महत्या करने पर मजबूर है। बावजूद भाजपा चुप है। पुलिस खुद इस मामले में चुप है जबकि सुसाइट नोट में पार्थ ने प्रताड़ना की बात की। उसने नौजवान ने खुद कहा कि गलती सभी से होती है मुझसे भी हुई है। बावजूद उसे प्रताड़ित किया जाता रहा। ऐसे में योगीजी को खुद जवाब देना चाहिए जनता को। मुख्यमंत्री खुद बताए कि आज यूपी में रामराज्य या फिर जंगलराज। तहलका मैंगजीन के ब्यूरोचीफ मुदित माथुर ने कहा जो मान्यता के लिए परंपरा थी, एक कमेटी थी, कमेटी ही मान्यता प्राप्त पत्रकार के लिए अनुमोदन करती थी। मगर आज के दौर में जो पत्रकार है वो तो मान्यता प्राप्त बन नहीं पा रहे और जो क, ख, ग नहीं जानते वो पत्रकार बनते जा रहे हैं। यह स्थिति है इस समय वर्तमान की। इसी वजह से असल पत्रकारों के सामने आर्थिक संकट भी आ रहा है। माथुर ने कहा कि पार्थ का जो मामला है। उसमें स्पष्टï है यह सुसाइड किया गया, इसके पीछे वह पत्रकार है जो पत्रकार असल में है ही नहीं। विज्ञापन मैनेज करने वाला पत्रकार बन गया और उसकी प्रताड़ना से तंग आकर पार्थ जैसे नौजवान ने सुसाइड कर लिया। यह बड़ा चिंता का विषय है। इंदिरानगर पुलिस के इंस्पेक्टर कहते हैं कि हमें सुसाइड नोट मिला ही नहीं, जबकि सोशलमीडिया में वायरल है। यूपी में वर्तमान में स्थिति यह है कि आप सच बोले तो एफआईआर और झूठ बोले, भाजपा के पक्ष में बोले, भाजपा की पैरवी करें तो कभी आपके खिलाफ एफआईआर नहीं होगी।

वाराणसी में कोरोना मॉडल को लेकर पीएम मोदी ने की एमएलसी एके शर्मा की तारीफ
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण के अभियान में लगे विधान परिषद सदस्य अरविंद कुमार शर्मा ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट की। सीएम योगी के सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद सीएम आवास पर शर्मा ने शासन के उच्चाधिकारियों से भी भेंट की। वाराणसी में कोरोना मॉडल को लेकर एमएलसी एके शर्मा की प्रधानमंत्री ने काफी तारीफ की थी। आज सीएम योगी ने भी उनके प्रयास को काफी सराहा है। सेवानिवृत आईएएस अफसर अरविंद कुमार भाजपा से विधान परिषद सदस्य हैं। वाराणसी में डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ तथा जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की पीएम मोदी के साथ वर्चुअल बैठक के दौरान वाराणसी में मौजूद रहे शर्मा शुक्रवार दिन में ही नई दिल्ली जाने के बाद शनिवार सुबह लखनऊ लौटे। लखनऊ में अरविंद कुमार शर्मा ने सीएम योगी से उनके सरकारी आवास पर करीब 15 मिनट तक बात की। इसके बाद उन्होंने सीएम आवास में ही अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल से भी काफी देर तक वार्ता की।

ब्लैक फंगस की दवा की कमी पर सोनिया चिंतित, पीएम को लिखा पत्र

4पीएम न्यूज नेटवर्क. नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के साथ अब म्यूकरमाइकोसिस के बढ़ते मामले चिंता के हालात पैदा कर रहे हैं। इसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा और म्यूकरमाइकोसिस को आयुष्मान भारत व अन्य स्वास्थ्य बीमा उत्पाद के तहत कवर किए जाने की अपील की। साथ ही इसके उपचार के लिए आवश्यक दवा लिपोसोमल एंफोटेरिसिन के बाजार में किल्लत का जिक्र किया और इसकी तुरंत आपूर्ति सुनिश्चित कराने की अपील की। पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार ने केवल राज्यों से म्यूकरमाइकोसिस को महामारी रोग अधिनियम के तहत महामारी घोषित करने को कहा है। उन्होंने लिखा, इसका मतलब यह है कि इसके इलाज के लिए जरूरी दवाओं का पर्याप्त उत्पादन और आपूर्ति सुनिश्चित करना आवश्यक है और मरीजों की मुफ्त देखभाल की जाएगी। म्यूकोरमाइकोसिस से प्रभावित हो रहे बड़ी संख्या में मरीजों को राहत देने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा है मैं समझती हूं कि लिपोसोमल एंफोटेरिसिन-बी म्यूकरमाइकोसिस की उपचार के लिए आवश्यक दवा है। बाजार में इसकी किल्लत है। यह बीमारी आयुष्मान भारत व अधिकांश स्वास्थ्य बीमा उत्पादों में शामिल नहीं है। उन्होंने लिखा, मैं आपसे मामले पर तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह करती हूं।

अवैध असलहा लहराते युवक की फोटो वायरल, गिरफ्तार

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। सुल्तानपुर में दोस्तपुर थानाक्षेत्र में एक युवक की अवैध पिस्टल और अवैध तमंचा लहराते की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से सनसनी फैल गई। हालांकि तत्काल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपित को हिरासत में लिया है। ग्रामीणों के मुताबिक युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। जानकारी के अनुसार दोस्तपुर थाना क्षेत्र के धनउपुर गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी नकुल चौरसिया की देर रात हाथ में पिस्टल लहराते हुए एक फोटो वाट्स एप ग्रुप पर वायरल हो गई। ग्रामीणों के अनुसार युवक दहशत फैलाने और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। ग्रामीणों में से जब कई एक लोगों ने फोटो इंटरनेट मीडिया पर देखा तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने आरोपित युवक को पकड़ने के लिए मुखबिर का सहारा लिया। मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपित घर लौट आया है। इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया और थाने लेकर आई है। ग्रामीणों का कहना है कि नकुल आए दिन ऐसे ही लोगों के बीच में दबंगई करता रहता है। उस पर जल्दी कार्रवाई नहीं होती तो वह अवैध असलहा लेकर अगर वो क्षेत्र में घूमेगा तो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button