अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों का होगा क्या?

नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भगदड़ और अराजकता का माहौल है। भारत समेत कई देश वहां फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। भारत अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से एयरलिफ्ट करवा रहा है। इस बीच, तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान में भारतीय को लाने के लिए वायुसेना का विमान काबुल पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक काबुल में भारत के करीब 500 अधिकारी और संबंधित सुरक्षाकर्मी फंसे हुए हैं। वहीं, सी-17 ग्लोबमास्टर विमान को हंगामे के कारण सुबह ताजिकिस्तान में उतरना पड़ा। अमेरिकी सुरक्षा बलों के वहां भीड़ को नियंत्रित करने के बाद अब विमान काबुल में उतरा है।
आपको बता दें कि इससे पहले काबुल से 129 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान रविवार शाम दिल्ली पहुंचा था। एआई 244 ने शाम 6.06 बजे उड़ान भरी। रविवार को जब तालिबान अफगानिस्तान की राजधानी काबुल हवाईअड्डे से पहुंचे और वे अब सत्ता संभालने के करीब हैं। रिपोर्ट के अनुसार एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया, हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और फिलहाल काबुल के लिए अपनी निर्धारित उड़ानें जारी रखे हुए हैं। इसके अलावा, अधिकारी ने कहा कि काबुल के लिए अगली उड़ान सोमवार को सुबह 8.50 बजे उड़ान भरने वाली है। अफगानिस्तान के हालात पर निराशा व्यक्त करते हुए विमान में सवार एक महिला ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि दुनिया ने अफगानिस्तान को अपने दम पर छोड़ दिया है। हमारे दोस्त मारे जा रहे हैं। यात्रियों में काबुल में भारतीय दूतावास में तैनात राजनयिक और सुरक्षा अधिकारी भी शामिल हैं।
अफगानिस्तान के काबुल में हामिद करजई हवाई अड्डे पर तालिबान के कब्जे में आते ही एक भयावह दृश्य देखने को मिला। काबुल हवाई अड्डे पर कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है। हजारों अफगान देश छोडऩे की कोशिश कर रहे हैं और अराजक दृश्यों के वीडियो सामने आ रहे हैं। डेली मेल ने सोमवार को यह जानकारी दी। वहीं तालिबान ने काबुल और अन्य प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा कर लिया है, जिसके बाद 60 से अधिक देशों ने तालिबान से लोगों को अफगानिस्तान छोडऩे की अनुमति देने के लिए कहा है। इस संबंध में इन देशों ने एक संयुक्त बयान जारी किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button