अजीत सिंह हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरधारी ढेर

  • दारोगा की पिस्टल छीनकर भाग रहा था मुख्य आरोपी
  • झाड़ियों में छिपकर पुलिस पर कर रहा था फायरिंग
  • राजधानी में सरेआम अजीत सिंह की कर दी थी हत्या
  • पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने अपराधियों को फिर दिया कड़ा संदेश
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर गिरधारी उर्फ डॉक्टर को लखनऊ पुलिस ने आज तड़के हुए एनकाउंटर में ढेर कर दिया। गिरधारी, दारोगा की पिस्टल छीन कर न केवल पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की कोशिश कर रहा था बल्कि उसने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। वहीं इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में लखनऊ पुलिस लगातार दबिश दे रही है। आज तड़के विभूति खंड पुलिस अजीत सिंह की हत्या में इस्तेमाल असलहे को बरामद करने के लिए गिरधारी को विभूति खंड के खरगापुर इलाके की तरफ ले जा रही थी। खरगापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस टीम गाड़ी से उतर ही रही थी कि गिरधारी ने सब इंस्पेक्टर अख्तर उस्मानी की नाक पर अपने सिर से जोरदार टक्कर मारी जिससे वह जमीन पर गिर गए और गिरधारी उनकी पिस्टल लेकर भागने लगा। पुलिस हिरासत के दौरान अचानक हुई इस घटना से पुलिस टीम सकते में आ गई। सीनियर सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने अपनी टीम के साथ गिरधारी का पीछा किया तो गिरधारी पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए झाड़ियों की तरफ भागा। इसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना देकर और पुलिस बल मंगाया गया और गिरधारी की घेराबंदी की गई। पुलिस ने झाड़ियों में छिपे गिरधारी को सरेंडर करने को कहा तो जवाब में गिरधारी ने फायरिंग कर दी। पुलिस के मुताबिक जवाबी कार्रवाई में गोली गिरधारी को लग गई जिससे वह चिल्लाता हुआ मौके पर गिर गया। पुलिस टीम उसके करीब गई तो उसकी सांसें चल रही थी। पुलिस टीम घायल गिरधारी को लोहिया अस्पताल ले गई जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गिरधारी तीन दिन की रिमांड पर लाया गया था। रिमांड के दौरान गिरधारी ने कुंटू सिंह और एक सफेदपोश का पूरा कनेक्शन बताया था। इस मामले में फरार चल रहे विपुल सिंह, शूटर मुस्तफा, शिवेंद्र एवं राजेश तोमर समेत अन्य की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
दिल्ली पुलिस ने किया था गिरफ्तार
बीती छह जनवरी की रात विभूतिखंड क्षेत्र में कठौता चौराहे के पास मऊ जिले के गोहना के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह और उसके साथी मोहर सिंह पर शूटरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं। अजीत को 25 गोलियां मारी गई थीं। मामले में मोहर सिंह की तहरीर पर आजमगढ़ के कुंटू सिंह, अखंड सिंह, शूटर गिरधारी समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अब तक मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, मुख्य शूटर गिरधारी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इंस्पेक्टर विभूतिखंड चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने शूटर गिरधारी को सीजेएम कोर्ट में पेश किया था। उसके बाद वहां से उसे लखनऊ जिला जेल भेज दिया गया। उसे तीन दिन यानी 16 फरवरी तक रिमांड पर लिया गया था।
कई हत्याओं में था आरोपी
2005 में गिरधारी ने जौनपुर में चेयरमैन के भाई विजय गुप्ता की हत्या की थी। उसने 2008 में मऊ के घोसी में नंदू सिंह की हत्या, 2011 में आजमगढ़ के जीयनपुर में डमरू सिंह की हत्या, 2010 में मऊ के कोतवाली इलाके में सुनील सिंह की हत्या, 2013 में बीएसपी विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू की हत्या, 2019 में वाराणसी में नीतेश सिंह की हत्या और 2020 में लखनऊ में पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्या कर दी थी।
कई नामों से जाना जाता था जरायम की दुनिया में
लखनऊ, वाराणसी, दिल्ली समेत 12 बड़े शहरों की क्राइम डायरी में भले ही उसका असली नाम गिरधारी विश्वकर्मा दर्ज हो लेकिन अपराध की दुनिया में उसके कई नाम थे। वह गिरधारी लोहार, डॉक्टर, टग्गर, रॉबिनहुड अािद नामों से जाना जाता था।

युवाओं के सर्वांगीण विकास का पथ प्रदर्शक बनेगा अभ्युदय : योगी
  • प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग का सीएम ने किया शुभारंभ
  • कल से चलेंगी क्लास, आईएएस अधिकारी भी छात्रों से करेंगे संवाद
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत आज की। उन्होंने सभी 18 मंडलों में अभ्युदय कोचिंग का वर्चुअल शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कल से सभी मंडलों में फिजिकल और वर्चुअल क्लास शुरू हो जाएंगी। इस योजना के तहत छात्रों को सिविल सर्विस, आईआईटी जेईई, नीट सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीवन के सर्वांगीण विकास का माध्यम ही अभ्युदय है इसलिए यह कोचिंग मात्र नहीं है, यह प्रदेश के युवाओं के सर्वांगीण विकास का पथ प्रदर्शक बनेगा, इसी विश्वास के साथ इस योजना को शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोचिंग में सीनियर आईएएस अधिकारी भी विद्यार्थियों से सीधा संवाद करेंगे और उनकी जिज्ञासा को शांत करेंगे। विद्यार्थियों को ई लर्निंग पोर्टल पर इन अधिकारियों के वीडियो लेक्चर भी उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार और मंडलायुक्त रंजन कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button