यूपी के बाद उत्तराखंड में भी रोजगार गारंटी यात्रा से युवाओं को जोड़ेगी ‘आपÓ

  • कुमाऊं के बाद हरिद्वार में आम आदमी पार्टी चलाएगी अभियान
  • पहले चरण से मिली सफलता के बाद यह है अभियान का दूसरा चरण

देहरादून। विधानसभा चुनाव से पहले यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी रोजगार गारंटी यात्रा निकाल रही है। पहला चरण पूरा हो जाने के बाद अब दूसरे चरण की यात्रा की शुरूआत खानपुर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने की। मंगलौर, ज्वालापुर में आज यात्रा जारी है। वहीं तीन दिन यात्रा और चलेगी, जिसकी तैयारियों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं। इससे पहले कुमाऊं की 9 विधानसभाओं में आप पार्टी की पहले चरण की ये यात्रा सफल रही, जिसमें हजारों युवाओं ने पार्टी की इस मुहिम को अपना समर्थन दिया। वहीं दूसरे चरण की शुरुआत आप पार्टी के सीएम चेहरे रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने हरिद्वार जिले से किया है। इस चरण में यह यात्रा 20 अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर को पिरान कलियर में समाप्त होगी। आप के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के युवाओं को सरकार बनने पर 6 घोषणाएं पूरी करने का वादा किया है। इन्हीं घोषणाओं को जन जन और प्रदेश के युवाओं तक पहुंचाने और इस अभियान से युवाओं को जोड़ने के लिए आप पार्टी द्वारा अब दूसरे चरण की यात्रा हरिद्वार से शुरू हो रही है। प्रदेश की सभी विधानसभाओं में यह यात्रा आयोजित की जाएगी, जिसमें कई जनसभाएं भी होंगी और युवाओं को रोजगार गारंटी अभियान के बारे में बताया जाएगा।

ये होगा कार्यक्रम

22 अक्टूबर — रुड़की, ऋ षिकेश

23 अक्टूबर — भगवानपुर, हरिद्वार ग्रामीण

24 अक्टूबर — रानीपुर पिरान कलियर

‘आशीर्वादÓ से शुरू हुई थी यात्रा

रोजगार गारंटी यात्रा का मुख्य मकसद प्रदेश के युवाओं को रोजगार के प्रति जागरूक करना है। साथ ही, इस अभियान से जोड़ते हुए उनके पंजीकरण भी करवाए जा रहे हैं, ताकि आप पार्टी की सरकार बनते ही उनको सभी सुविधाएं मिल सकें। वहीं, इस यात्रा की शुरुआत से पहले हरिद्वार पहुंचकर आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल ने राज्य पुनर्निर्माण और आध्यात्मिक राजधानी बनाने के संकल्प को दोहराते हुए मां गंगा के आशीर्वाद के बाद उन्होंने महामंडलेश्वर ललिता नंद गिरि सहित संत समाज का आशीर्वाद भी लिया था।

Related Articles

Back to top button