इस तारीख को होगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण

The last lunar eclipse of the year will happen on this date

नई दिल्ली। धरती पर जब भी चंद्र ग्रहण होता है तो इसका प्रभाव सारे विश्व के साथ ही सभी राशियों पर भी पड़ता है. इस महीने साल के आखिर में पडऩे वाले इस ग्रहण को बहुत खास माना जा रहा है. वहीं दूसरी ओर चंद्र ग्रहण के ठीक 15 दिन बाद सूर्य ग्रहण भी होगा. इस स्थिति में ज्योतिष के जानकारों का मानना है कि एक महीने तक कुछ विशेष राशियों को सावधानी के साथ रहना होगा. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कब लग रहा है और इसका क्या होगा प्रभाव आइए जानते हैं.
तारीख 19 नवंबर 2021, दिन शुक्रवार को चंद ग्रहण लगने वाला है. हिन्दू पंचांग के अनुसार इस दिन कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. सनातन धर्म में कार्तिक पूर्णिमा को खास माना गया है. इसी तिथि को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है.
ज्योतिष की गणना के मुताबिक 19 नवंबर 2021, को चंद्र ग्रहण वृषभ राशि में लगेगा. इसके ग्रहण के दिन कृत्तिका नक्षत्र रहेगा. इसी के चलते वृषभ राशि और कृत्तिका नक्षत्र में जन्म लेने वालों जाताकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही हे. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कृत्तिका नक्षत्र के स्वामी ग्रहों के राजा सूर्य देव हैं. इसलिए सूर्य से जुड़ी राशि वालों को भी विशेष सावधान रहने की आवश्यकता है.
चंद्र ग्रहण का प्रभाव लगभग तीस दिन तक रहेगा. इस दौरान कुछ राशियों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है, ये राशियों कौन सी हैं, आइए आपको बताते हैं….

वृषभ राशिफल

चूंकि चंद्र ग्रहण आपकी ही राशि में लगने जा रहा है इसलिए सबसे अधिक प्रभाव इसी राशि पर देखा जाएगा. वृषभ राशि में पहले से ही पाप ग्रह राहु के विराजमान होने के कारण भ्रम के हालात बन सकते है, अत: आप लेनदेन और फैसले लेने में किसी भी प्रकार का अतिउत्साह या अतिआत्त्विश्वास न दिखां नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है.

सिंह राशिफल

इस नवंबर माह में चंद्र ग्रहण कृत्तिका नक्षत्र में है, कृत्तिका नक्षत्र का स्वामी सूर्य को माना जाता है और सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं. इसलिए सिंह राशि पर भी इस ग्रहण का प्रभाव पड़ेगा. आप किसी भी प्रकार से वादविवाद की स्थिति से दूर रहें. ऑफिस में भी शांत व्यवहार ही सबसे करें. नौकर आदि के क्षेत्र में रुकावट आ सकती है. शत्रु नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेंगे. बॉस से संबंध पर भी असर हो सकता है. हेल्थ के मामले में भी जोखिम आ सकता है. अत: आप विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.

जानें अन्य राशियों का भी हाल

बताई उपरोक्त राशियों के साथ ही अन्य सभी राशियों को भी सावधान रहने की जरूरत है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसी मान्यता है कि चंद्रमा को मन को कारक माना गया है. ग्रहण के दौरान चंद्रमा पीडि़त हो जाता है. चंद्रमा के कमजोर होने से सभी राशियों पर इसका प्रभाव पड़ता है. इस समय आप गलत संगत, गंदी आदतों से दूर रहें. नशा आदि न करें. दान और धर्म का पालन करते हुए धार्मिक अनुष्ठïान करें. आपको अपनी माता की सेवा करनी चाहिए. भगवान शिव की पूजा करें और उनके मंत्रों का जाप करें ये उपाय आपको राहत पहुंचा सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button