यूपी में हिंदुत्व और कानून-व्यवस्था होगा मुख्य मुद्ïदा

योगी आदित्यनाथ रहेंगे पार्टी का चेहरा

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की पिछले दिनों दिल्ली में हुई राष्टï्रीय कार्यसमिति की बैठक से निकले निहितार्थ उत्तर प्रदेश के लिए काफी अहम नजर आ रहे हैं। संकेतों में ही सही, लेकिन भाजपा हाईकमान ने कुछ महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की तस्वीर को लेकर बहुत कुछ साफ करने की कोशिश की है। नेतृत्व से लेकर नीति और निर्णयों तक पर पार्टी का नजरिया लोगों के सामने रख दिया है। बता दिया है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा हिंदुत्व, कानून-व्यवस्था और योगी आदित्यनाथ के चेहरे के साथ ही वह मैदान में उतरेगी।

भाजपा हाईकमान ने राष्टï्रीय कार्यसमिति की बैठक में सीएम योगी को बुलाकर तथा प्रदेश से राष्टï्रीय कार्यसमिति के शेष सदस्यों को वर्चुअली जोड़कर तथा योगी से राजनीतिक प्रस्ताव प्रस्तुत कराकर इसी प्रतीकात्मक रणनीति पर काम किया है। किसी भी राष्टï्रीय राजनीतिक दल का राजनीतिक प्रस्ताव वह दस्तावेज होता है जो उस पार्टी की रीति नीति को ध्वनित करता है। इसको देखते हुए जिस तरह योगी को दिल्ली बुलाकर भाजपा ने अपनी शीर्ष बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव रखवाया उसके निहितार्थ महत्वपूर्ण हैं।

भाजपा हाईकमान ने इस बहाने यह बताने की कोशिश की है कि पार्टी योगी की राजनीतिक दिशा व दृष्टि के साथ पूरी तरह खड़ी है। मतलब, यूपी चुनाव में हिंदुत्व और मुख्तार अंसारी से लेकर अतीक अहमद जैसे आपराधिक छवि वालों के साथ प्रदेश सरकार के रवैये एवं मुकीम काला व विकास दुबे के एनकाउंटर जैसे कामों से कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर किए गए उनके फैसले पूरी तरह ठीक हैं। निहितार्थ साफ है कि योगी की नेतृत्व क्षमता पर दिल्ली का भरोसा बढ़ा है। इसलिए चुनाव में भाजपा उनके काम और चेहरे के साथ ही मैदान में उतरेगी।

ये भी हैं कारण

दरअसल भाजपा के हिंदुत्व के एजेंडे पर कोई संदेश यूपी से ही निकलता है। श्रीराम जन्मभूमि, श्रीकृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ की धरती होने के साथ हिंदू समाज की आस्था से जु़ड़े अन्य तमाम प्रमुख स्थल और नदियां भी यहीं हैं। सिर्फ हिंदू आस्था ही नहीं बल्कि जैन पंथ के प्रवर्तक ऋषभ देव, बुद्ध और कबीर की धरती भी उत्तर प्रदेश ही है। हाईकमान का योगी के नेतृत्व पर भरोसा बढ़ना स्वाभाविक है। जाहिर है कि योगी से सिर्फ उत्तर प्रदेश के नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के समीकरण साधने में भी भाजपा को मदद मिलेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button