मानसून सत्र की तैयारी में केंद्र सरकार, तीन अध्यादेश लाएगी सरकार

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच 19 जुलाई यानी अगले सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 19 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्यसभा से मिली जानकारी के मुताबिक इस सत्र में कुल 19 बैठकें होंगी।जानकारी के मुताबिक इस सत्र में सरकार करीब 23 नए विधेयकों को पारित करने की तैयारी कर रही है। इनमें से 17 बिल नए हैं। इसके साथ ही सरकार 3 अध्यादेश भी लाने की तैयारी कर रही है। ये तीन अध्यादेश दिवाला और दिवालियापन संहिता (संशोधन) विधेयक, 2021, आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक, 2021, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग और आसपास के क्षेत्रों विधेयक, 2021 हैं।
इन बिलों में इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड में बदलाव शामिल हैं – सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए पूर्व-पैकेज्ड रिज़ॉल्यूशन योजनाओं को सक्षम करने वाले अध्यादेश की जगह और कॉर्पोरेट देनदारों से जूझ रही कंपनियों के लिए एक अध्यादेश। समाधान योजनाओं को प्रस्तावित करने की अनुमति देने जैसे मुद्दे शामिल हैं। इसमें सीमित देयता भागीदारी (एलएलपी) अधिनियम, विद्युत अधिनियम और कोयला असर क्षेत्र (अधिग्रहण और विकास) अधिनियम में संशोधन भी शामिल हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार बीमा कवर को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने के लिए एक बीमा विधेयक भी पेश करने जा रही है।
इस बीच विपक्ष कोरोना, महंगाई, पेट्रोल-डीजल के दाम समेत कई अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में संसद के मानसून सत्र के दौरान भी एक बार फिर सरकार और विपक्ष के बीच खींचतान हो सकती है। वहीं, केंद्र सरकार के सामने इन विधेयकों को पारित कराने की चुनौती होगी।
आपको बता दें कि इस बार भी संसद के मानसून सत्र में सदन चलाने के दौरान कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। सत्र के दौरान कोविड से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा और सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा। दोनों सदन एक साथ बैठेंगे। संसद में आने वाले ज्यादातर सांसदों ने वैक्सीन की डोज ले ली है, इसके अलावा आरटी-पीसीआर टेस्ट की भी तैयारी कर ली गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा के 444 सदस्यों और राज्यसभा के 218 सदस्यों को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button