ठाकुरगंज में मामूली विवाद में पत्नी को गोली मारी, मौत

  • पिस्टल बरामद, आरोपी पति पुलिस गिरफ्त में
  • परिजन बोले- बेटे का दिमागी संतुलन ठीक नही

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लॉकडाउन के बीच मामूली विवाद में पति ने पत्नी दीक्षा की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली सीधे महिला के सीने में लगी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति सुधांशु मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से पिस्टल बरामद कर ली गई है। वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वारदात से इलाके में अफरातफरी है। घटना सुबह की बताई जा रही है।
मामला ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के एकता नगर में है। यहां के निवासी सुधांशु ने पत्नी दीक्षा की गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों के मुताबिक सुधांशु का दिमागी संतुलन ठीक ना होने के कारण उन्होंने गुस्से में छोटी-सी बात पर दीक्षा पर अचानक गोली दाग दी। इसके बाद सुधांशु खुद रोना लगा। चिल्लाने लगा दीक्षा को बचा लो, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। लॉकडाउन के चलते सुधांशु काफी तनाव में था। छोटी-छोटी बात पर लड़ता था। कई बार समझाया भी। दिमागी संतुलन ज्यादा बिगड़ गया था। इसी वजह से उसने आवेश में आकर पत्नी को गोली मार दी।
एसीपी चौक डीपी तिवारी के मुताबिक, आरोपित पति को हिरासत में लेकर छानबीन की जा रही है। आरोपित के पास से अवैध असलहा बरामद कर उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाएगी। इसके बाद आगे की कार्यवाही होगी। वहीं पुलिस ने दीक्षा के मायके वालों को घटना की सूचना दे दी है।

डीएम यह देखने निकले- शहर में किस तरह से हो रहा सेनेटाइजेशन

  • फायर बिग्रेड कर्मियों ने हजरतगंज इलाके का किया सेनेटाइजेशन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी में कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सख्त है। इसी के चलते एक सप्ताह में तीसरी बार जिलोधिकारी सडक़ों पर निकले। हजरतगंज में फायर बिग्रेड कर्मियों द्वारा किए जा रहे सेनेटाइजेशन की व्यवस्था देखी और दिशा-निर्देश दिए कि इलाके का एक कोना छूट न जाए। सब जगह सेनेटाइजेशन किया जाए।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी कड़े निर्देश दिए कि कंटेटमेंट जोन में प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए। बिना मास्क वालों से जुर्माना वसूला जाए। डीएम ने कहा कि आज और कल विशेष अभियान के तहत शहर का सेनेटाइजेशन किया जाए। फॉगिंग तथा स्वच्छता संबंधी कार्यों को भी पूरी तत्परता से किया जाए। इसके अलावा विशेष सतर्कता बरतते हुए डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से मेडिकल स्क्रीनिंग के कार्य में तेजी लाई जाए। सर्वे गतिविधियों को मिशन मोड पर संचालित किया जाए। इसके अलावा डीएम ने लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की।

इंजीनियरिंग कॉलेजों की आधी फीस माफ करने की मांग

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। कोरोना संकट को देखते हुए राष्टï्रीय लोकदल के राष्टï्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों की आधी फीस माफ करने की मांग की है।
दुबे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा है कि इस वर्ष मार्च से संक्रमण से हुए लॉकडाउन और उसके बाद पैदा हुई समस्याओं की वजह से लोगों को काफी आर्थिक संकट झेलना पड़ा। इसी वजह से प्रदेश के छात्र शुल्क माफ करने एवं पिछले सत्र में हॉस्टल का उपयोग न करने के कारण उसे एडजस्ट करने की मांग कर रहे है। ऐसे में छात्रों के एक संगठन ने आकर मुलाकात की और अपनी मांगों के प्रति समर्थन मांगा। इसलिए इस संकट की घड़ी में फीस माफ की जाए। दुबे ने कहा कि 2020-21 छात्रों से आधी फीस ली जाए और पिछले सत्र में हॉस्टल वगैरह की फीस को भी एडजस्ट किया जाए। उन्होंने सीएम से आग्रह किया अगर ऐसा नहीं किया गया तो आधे छात्र अपनी पढ़ाई बीच में ही छोडऩे पर मजबूर होंगे।

एलडीए में आउटसोर्सिंग एकाउंटेंट कर्मियों का कार्यकाल बढ़ेगा

  • विभाग द्वारा भुगतान करने की भी मिली मंजूरी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। एलडीए विभाग द्वारा चिकित्सा पर किए गए व्यय की प्रतिपूर्ति और भुगतान करने की मंजूरी मिल गई। साथ ही बैठक में शमन योजना, क्षेत्र को विकसित करने जैसे अहम मुद्दों को भी मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे एकाउंटेंट का कार्यकाल भी बढ़ाने की अनुमति के साथ ही भूखंडों की नीलामी में डिफॉल्टर के भाग लेने की अनुमति पर भी रोक लगा दी गई है। बोर्ड की 168वीं बैठक आयुक्त मुकेश मेश्राम की अध्यक्षता में की गई।
मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने बताया कि बसंतकुंज योजना में बंधा निर्माण से प्रभावित कैटिल कालोनी में जिन व्यक्तियों के भूखण्ड का निर्माण प्रभावित हुआ है, ऐसे 143 आंवटी है, जिन्हें उनके निर्माण के मूल्यांकित धनराशि 1.12 करोड़ का भुगतान किये जाने का अनुमोदन बोर्ड ने किया है। हाईवे सुल्तानपुर पर सहारा इण्डिया लि0 की निरस्त टाउनशिप की भूमि पर लखनऊ विकास प्राधिकरण की नई योजना के लिए भूमि अधिग्रहण किये जाने की सहमति भी दी गई है। व्यवसायिक सम्पत्तियों और भूखण्डों की नीलामी में डिफॉल्टर को भाग लेने की अनुमति पर भी रोक लगा दी गई।

नागपंचमी पर भक्तों ने भोलेनाथ के दर पर लगाई हाजिरी, जल-दूध चढ़ाकर मांगी मन्नत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। नाग पंचमी के पावन पर्व पर शहर के मंदिरों में भक्तों ने पूजा-अर्चना की। सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाया। दूध से नहलाया। कहीं-कहीं मंदिरों के बाहर बैठे सपेरों को दान-दक्षिणा दी। साथ ही सापों को दूध पिलाकर दर्शन किया। आशीर्वाद लिया। इसके अलावा ऊ: नम: शिवाय व बम-बम भोले के जयकारे लगाए। डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर में भी श्रद्घालुओं ने रुद्राभिषेक कर भगवान शिवजी का आशीर्वाद लिया। मन्नतें मांगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button