छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी

Naxalites and security forces encounter in Sukma, Chhattisgarh, one Naxalite piled up, operation continues

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित सुकमा जिले में बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है डीआरजी की टीमें संयुक्त ऑपरेशन चला रही हैं। खबरों के मुताबिक सुकमा में 30-40 नक्सलियों के मौजूद हो सकते है। इस बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया गया है। फिलहाल रुक-रुक कर फायरिंग जारी है।

सुकमा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि तोंगपाल थाना क्षेत्र के मरजुम पहाड़ियों पर सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर नक्सलियों और एक गश्ती दल के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुनील शर्मा ने कहा कि अब तक, एक महिला नक्सली का शव मौके से बरामद किया गया था जबकि ऑपरेशन अभी भी चल रहा था, क्योंकि नक्सली पहाड़ियों के ऊपर की ओर छिपे हुए हैं। आगे की जानकारी के लिए इतंजार किया जा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button