राजस्थान कांग्रेस की कलह पर शेखावत का तंज, कहा आज जूते चले हैं कल कपड़े फटेंगे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के अंदरुनी कलह पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत पर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम के सलाहकार बाबूलाल नागर का विडियो शेयर कर कहा कि सीएम अशोक गहलोत को किस नाम के आगे जिंदाबाद सुनने से डर लगता है।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने खेल मंत्री अशोक चांदना के जूता फिंकवाने वाले ट्वीट पर कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि राजस्थान कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है। आज जूते चले हैं, कल कपड़े फटेंगे। दरअसल, जयपुर ग्रामीण के दूदू में आयोजित जनसभा में गहलोत समर्थिक निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने कहा कि यहां किसी को नारा लगाना है तो केवल राजीव गांधी अमर रहें और अशोक गहलोत जिंदाबाद का ही नारा लगाना है। किसी ने तीसरा नारा लगाया तो पुलिस उठा ले जाएगी। उन्होंने पुष्कर में मंत्री अशोक चांदना पर जूते फेंकने और हंगामा करने की घटना पर भी तंज कसा। अशोक चांदना ने कहा था कि सचिन पायलट के इशारें पर ही सभा में जूता-चप्पल फेंके गए।

Related Articles

Back to top button