पत्नी ने हनीट्रैप के जरिए मुझे फंसाया : आयुष

  • मोहनलालगंज सांसद पुत्र पर फायरिंग का मामला
  • लखनऊ आकर खुद को जल्द करूंगा सरेंडर
  • वीडियो जारी कर पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। मोहनलाजगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष द्वारा खुद पर गोली चलवाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। सांसद के बेटे आयुष ने वीडियो जारी कर कहा कि मेरी पत्नी ने मुझे हनीट्रैप के जरिए फंसाया और फिर हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। उसने कहा मैंने खुद पर गोली नहीं चलवाई है। मुझे मारने की कोशिश की गई है। मेरी पत्नी पहले भी मेरे खाना में नशा देती थी। आयुष ने कहा मैं गोली चलवाने का रिस्क नहीं ले सकता था। कारण, यदि गोली थोड़ा भी इधर-उधर होती तो मेरी जान जा सकती थी। उसने वीडियो में अपनी पत्नी अंकिता पर सांसद पिता को बर्बाद करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। यह भी कहा कि वह लखनऊ आकर खुद को सरेंडर करेगा। पुलिस के सभी सवालों का जवाब देने की भी तैयार है। लेकिन पुलिस अंकिता (पत्नी) से भी पूछताछ करे। जरूरत हो तो आमने-सामने बैठाकर दोनों से पूछताछ की जाए।
अंकिता ने अभी अपने पति को तलाक नहीं दिया
आयुष ने कहा अंकिता ने शादी के बाद कभी मंगलसूत्र और सिंदूर नहीं लगाया और आज वह खुद को सांसद की बहू के तौर पर खुद को मीडिया के सामने पेश कर रही है। मीडिया अंकिता के गांव बहराइच में हुजूरपुर जाकर वहां पता करे, उसके कारनामे के बारे में। उसने कई शादियां की थी। प्रदीप कुमार सिंह नाम के व्यक्ति से शादी कर चुकी है और अभी तक तलाक नहीं हुआ है। उसने कहा जब तक मेरे पास पैसे थे तब तक मैंने अंकिता और उसके घर वालों को पेट पाला है। जब पैसे हुए खत्म तो अंकिता ने अपना रूप दिखाया।
क्या है पूरा मामला
मड़ियाव कोतवाली क्षेत्र में दो मार्च की रात दो बजे भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर फायरिंग हुई थी। बाद में इस मामले में आयुष के साले आदर्श को पुलिस ने साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आयुष अभी फरार है। पुलिस के अनुसार सांसद के बेटे आयुष ने चंदन गुप्ता नाम के एक शख्स को फंसाने की साजिश रची थी।

नए सदस्य संगठन को नई मजबूती देंगे: संजय सिंह
  • यूपी में बढ़ रहा आम आदमी पार्टी का कुनबा
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। आम आदमी पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। यूपी प्रभारी संजय सिंह की मौजूदगी में लखनऊ महानगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी की अध्यक्षता में सामाजिक कार्यकर्ता शेखर कुमार, रुद्राक्ष सेवा संस्थान के राष्टï्रीय अध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव, केकेसी के पूर्व महासचिव दुर्गेश सिंह, आगरा से ममता निषाद, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, आगरा की बाह नगरपालिका के सभासद विष्णु सिंह, गोपाल गुप्ता, रामप्यारी, संजीव गुप्ता, अनिल कुमार, बंटू और सुग्रीव सिंह वर्मा ने पार्टी की सदस्यता ली। प्रदेश प्रभारी ने उन्हें बधाई देते हुए भरोसा जताया कि नए सदस्य संगठन को नई मजबूती देंगे। इस बीच पार्टी ने राज्य सरकार पर हर घर नल, हर घर जल योजना में घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। पार्टी के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा जल जीवन मिशन की योजना में प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री ने अपनी पांच चहेती कंपनियों को थर्ड पार्टी निगरानी का ठेका दे दिया। 1500 करोड़ के इस महाघोटाले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

हसनगंज टॉर्चर मामला : चार सप्ताह में डीजीपी देंगे आयोग को जवाब

  • थाने में पीड़ित को थर्ड डिग्री दिए जाने का है आरोप
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। राष्टï्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर द्वारा ड्राइवर ओमजी रस्तोगी को थाना हसनगंज लखनऊ में दिए गए थर्ड डिग्री उत्पीड़न की शिकायत के संबंध में डीजीपी उत्तर प्रदेश से चार सप्ताह में जवाब मांगा है। नूतन ने ओमजी रस्तोगी को डॉ. अंकुर सिंह के यहां ड्राइवर का काम करने के बाद भी उनके पैसे नहीं दिए जाने तथा 22 अगस्त 2018 की रात में पुलिसवालों द्वारा उसे बुला कर बुरी तरह मारपीट करने व फर्जी कट्टा दिखा कर चालान करने तथा दुबारा दस फरवरी 2021 को पट्टा और डंडों से बेरहमी से मारे जाने के संबंध में शिकायत की थी। आयोग ने डीजीपी को भेजे अपने आदेश में कहा यह शिकायत एक कर्मी को पैसे नहीं देने तथा पुलिस की सहायता से उसे थर्ड डिग्री टार्चर करने से संबंधित है। अत: डीजीपी इस संबंध में कृत कार्यवाही से 4 सप्ताह में आयोग को अवगत कराएं। आयोग ने डीजीपी को यह भी अवगत कराने को कहा कि क्या इस मामले में उन्हें राज्य मानवाधिकार आयोग से भी कोई नोटिस प्राप्त हुआ है। साथ ही राष्टï्रीय आयोग ने राज्य मानवाधिकार आयोग को भी इस प्रकरण में शिकायत प्राप्त होने तथा उसका संज्ञान लेने के संबंध में 4 सप्ताह में स्थिति स्पष्ट करने का अनुरोध किया है।

जल्द मिलेगी चरक फ्लाईओवर को हरी झंडी पुराने लखनऊ में दूर होगी जाम की समस्या

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। पुराने लखनऊ में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए किया जा रहा फ्लाईओवर का काम जल्द पूरा होते हुए दिखेगा। सेतु निगम को उम्मीद है कि पुरातत्व विभाग आगामी चंद सप्ताह में क्लीयरेंस दे देगा। इससे 26 मीटर के पैच पर सबसे पहले काम शुरू किया जाएगा, फिर पचास मीटर का पैच का काम होगा। सेतु निगम के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुरातत्व विभाग जिस दिन क्लीयरेंस देगा, उसके 45वें दिन फ्लाईओवर आम पब्लिक के लिए सेतु निगम की ओर से खोल दिया जाएगा। वर्तमान में यहां काम दो माह से बंद है। चरक चौराह-हैदरगंज चौराहा-चरक क्रासिंग-विक्रम काटन रोड के मध्य दो लेन फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। करीब 111 करोड़ की लागत से बनने वाले सेतु का काम 31 मार्च तक पूरा जाना था। पुरातत्व विभाग द्वारा अड़ंगा लगाने पर काम महीनों से बंद है। इससे प्रतिमाह बीस रुपए का नुकसान सेतु निगम को उठाना पड़ रहा है। अफसरों की माने तो दो माह में चालीस रुपये का नुकसान हो चुका है। यह फ्लाईओवर 2.478 किमी. लंबा होगा। फ्लाईओवर के बनने से लाखों लोगों के लिए मददगार जहां साबित होगा, वहीं यात्रा में समय बचने के साथ ही प्रदूषण व जाम से भी मुक्ति दिलाएगा।

अयोध्या: आश्रमों को मिलेंगे भूखंड

4पीएम न्यूज नेटवर्क. अयोध्या। रामनगरी के समानांतर 1194 एकड़ में प्रस्तावित नव्य अयोध्या टाउनशिप में देश के विभिन्न मठ और आश्रमों के लिए भी भूखंड उपलब्ध कराए जाएंगे। विश्व के विभिन्न देशों एवं राज्यों के अतिथि गृहों की भांति यह व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सलाह पर यह विस्तार किया गया है। भव्य अयोध्या में भूखंड प्राप्त करने के लिए तिरुपति बालाजी, वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड, मीनाक्षी मंदिर ट्रस्ट ने रुचि दिखाई है। भव्य अयोध्या में श्रद्धालुओं-संतों के लिए आश्रम सरीखी आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराने की भी तैयारी की जा रही है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button