कानून मंत्री बृजेश पाठक के जन्मदिन पर बधाई देने वालों का लगा तांता

  • डिप्टी सीएम केशव मौर्य व दिनेश शर्मा ने भी दी बधाई
  • कैबिनेट मंत्रियों विधायकों समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों ने भी दी शुभकामनाएं

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। यूपी सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक का आज जन्मदिन है। इस मौके पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सोशल मीडिया से लेकर बृजेश पाठक के घर तक लोगों ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी। लोगों ने उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र की कामना की। योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, मंत्री सुरेश खन्ना, आशुतोष टंडन, सूर्य प्रताप शाही, अशोक कटारिया, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, प्रवक्ता संजय राय, वीरेंद्र तिवारी सहित कई विधायकों व विपक्ष के लोगों ने भी उन्हें जन्मदिन की मुबारकवाद दी। जनप्रतिनिधियों ने सोशलमीडिया पर उनके जन्मदिन पर लिखा- बृजेश पाठक कार्यकर्ताओं के ऐसे नेता है जहां काम का निदान और सम्मान दोनों प्राप्त होता है। ऐसे जनसेवक को हृदय की गहराइयों से जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। बृजेश पाठक ने जन्मदिन के मौके पर भी अपने आवास पर लोगों की जनसमस्याएं सुनीं और उनका निराकरण किया। बता दें कि बृजेश पाठक ने कोरोना काल में जरूरतमंदों को मुफ्त और भरपेट भोजन दिया। गरीबों की सेवा के लिए अटल बिहारी बाजपेई फाउंडेशन द्वारा भोजनालय के जरिए राजधानी में सुबह से शाम तक हजारों जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया। बृजेश पाठक ने कहा कि हम सब का लक्ष्य इस मुश्किल वक्त में लोगों की अधिक से अधिक मदद करना है। अटल भोजनालय के माध्यम से रोजाना सुबह से शाम तक लोगों को ताजा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया। कोरोना की पहली लहर में भी कानून मंत्री बृजेश पाठक ने सबसे पहले अपनी विधायक निधि कोरोना के इलाज के लिए देने का ऐलान किया था।

यूपी चुनाव से पहले माहौल बनाने की राजनीति पर उतर आई भाजपा

  • सरकार में अफसर शाही का बोलबाला, कार्यकर्ता व जनता है हलकान

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। सत्ता पक्ष यूपी चुनाव से पहले माहौल बनाने की राजनीति पर उतर आई है। भले ही पार्टी कह रही हो कि बड़े नेताओं के बीच कोई मतभेद नहीं है लेकिन बीजेपी वोटों की जरूरत के हिसाब से समझौता कर रही है क्योंकि उसे पता है केशव मौर्य जिस समाज से आते हैं उसका वोट प्रतिशत यूपी में बहुत बड़ा है। वहीं कई सालों तक दूर रहे दो लोग यदि गले मिल लें तो जरूरी नही है कि दिल मिल जाएं। पार्टी के कार्यकर्ताओं, विधायकों के बीच सरकार व अफसरशाही की कार्यशैली को लेकर गुस्सा है। कुछ ऐसी ही महत्वपूर्ण बातें सामने निकलकर आई वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार रंजीब, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राम इकबाल सिंह व 4पीएम के संपादक संजय शर्मा के साथ एक लंबी परिचर्चा में। दीपक शर्मा ने कहा कि बीजेपी का जो जातिगत आंकड़ा है वह नॉन-यादव ओबीसी वोटर्स के इर्द-गिर्द है। साथ ही केशव मौर्य जिस वर्ग के बड़े नेता है, उसका वोट प्रतिशत यूपी में सबसे अधिक है। ऐसे में बीजेपी यह राजनीति सिर्फ वोटों के लिए कर रही है। बीजेपी झूठे प्रचार, झूठी तस्वीर के सहारे राजनीति कर रही है। ऐसे में कोरोना चुनाव का अहम् मुद्दा होगा। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राम इकबाल सिंह ने कहा कि योगी जी और केशव जी में कोई मतभेद नहीं है। यह केवल चुनावों से पहले माहौल बनाने की कोशिश है। बात रही केशव मौर्य की उपेक्षा की तो यह मुद्दा बुद्धिजीवियों की देन है। रंजीब ने कहा ये जो दावत हुई थी, वह संघ के कहने पर हुई है। कई सालों तक दूर रहे दो लोग यदि गले मिल लें तो जरूरी नहीं है कि दिल मिल ही जाएं। अगर सब ठीक है तो सीधे कहिए कि योगी जी ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे। कायदे से सरकार के ऊपर बैठे नेताओं को गले तो कार्यकर्ता को लगाना चाहिए जो जमीन से जुड़कर पार्टी को मजबूत कर रहे हैं।

अब और बढ़ेगी नौसेना की ताकत: राजनाथ सिंह

  • रक्षा मंत्री ने स्वदेशी विमानवाहक पोत का किया निरीक्षण

4पीएम न्यूज नेटवर्क. कोच्चि। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने वहां निर्माणाधीन पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत (आईएसी) का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा अगले साल स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर की शुरुआत भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर सही मायने में एक उपहार होगा। उन्होंने कहा कि विमानवाहक पोत के शामिल होने से नौसेना की ताकत बढ़ जाएगी। समुद्री क्षेत्रों में भारत के हितों को सुरक्षित करने में मदद मिलेगी। आईएसी को आईएनएस विक्रांत का नाम दिया जाएगा। इस साल इसका समुद्री परीक्षण पूरा कर लिया जाएगा और अगले साल इसका जलावतरण किए जाने की संभावना है। रक्षा मंत्री ने कहा, अगले साल स्वदेशी लड़ाकू विमान वाहक पोत की शुरुआत सही मायने में एक उपहार होगा। इस युद्धपोत से देश की रक्षा क्षमता में जबरदस्त वृद्धि होगी। यह समुद्र में भारतीय हितों की सुरक्षा करने में मदद करेगा। भारतीय शिपयार्ड में बनाए जा रहे 44 युद्धपोतों में से 42 इस बात का प्रमाण हैं।

बलरामपुर में सड़क हादसे में परिवार के पांच लोगों की मौत

4पीएम न्यूज नेटवर्क. बलरामपुर। एनएच 730 पर शिवानगर चैपुरवा गांव के पास बड़ा हादसा हुआ। तुलसीपुर की तरफ से आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में बलरामपुर की तरफ से जा रही कार सड़क से 20 फीट नीचे नाले में जा गिरी। कार सवार छह लोगों की मौत हो गई। इसमें तीन बच्चे भी हैं। सभी गोंडा जिले के पूरेमनियाए मंहना गांव के निवासी हैं। पूरेमनिया निवासी इंद्रसेन सिंह ने दूरभाष पर बताया कि कृष्ण कुमार सिंह (45), सत्रुध्न सिंह (50), स्नेहलता (44), तनु (15), मिली (14) व उत्कर्श (12) की मौत हो गई। सभी लोग घर से आज सुबह भोर में तुलसीपुर शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। रास्ते में दुर्घटना हो गई। प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से कार से सभी को बाहर निकाल कर प्राइवेट वाहन से सिपाही मनोज कुमार यादव व शुभम सिंह ने जिला मेमोरियल चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सक डा. अजय पांडेय ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही सभी की मौत हो चुकी थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

गौरव सम्मान समारोह का आयोजन

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। बाराबंकी के देवा रोड स्थित गांधी भवन में लोकतंत्र सेनानी पंडित राजनाथ शर्मा के द्वारा लोकतंत्र सेनानी गौरव सम्मान समारोह 2021 का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आपातकाल की 46वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष राम गोबिंद चौधरी ने पहुंच कर गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, समाजवादी पार्टी के राष्टï्रीय महासचिव विशंभर निषाद भी मौजूद रहे। साथ में लोकतंत्र सेनानी समिति के संयोजक धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव भी रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि राम गोविंद चौधरी ने कहा कि आपात काल एक ऐसी घटना है, जिसने झकझोर कर रख दिया था। इस घटना ने उस अध्याय को काला कर दिया। इसकी छाप अमिट है, देश स्वतन्त्र होने के बाद तत्कालीन सरकार द्वारा आपात काल के माध्यम से देशवासियों की संवैधानिक आजादी को नष्ट करने का प्रयास किया गया था। अंत में समारोह में प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र देकर कईयों को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button