जेएनयू की पहली महिला कुलपति होगीं प्रोफेसर शांतिश्री धुलिपुड़ी

Professor Shantisree Dhulipudi will be the first woman vice chancellor of JNU

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। देश के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) को पहली महिला वाइस चांसलर मिल गई हैं। प्रोफेसर शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित को जेएनयू की नई वीसी नियुक्त की गई है। धुलिपुड़ी इससे पहले पुणे स्थित सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थीं। जेएनयू में इनका कार्यकाल अगले पांच साल तक रहेगा।

अब तक जेएनयू के वीसी प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार थे। अब उनको यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) का नया चेयरमैन बनाया गया है। जेएनयू वीसी के तौर पर जगदीश कुमार का 5 साल का कार्यकाल 26 जनवरी 2021 को समाप्त हो गया था। इसके बाद जेएनयू के वाइस चांसलर के कार्यकाल का विस्तार किया गया था।

बता दें कि शांतिश्री धूलिपुडी का कार्यकाल पांच साल का होगा, यह उस दिन से शुरू होगा, जिस दिन शांतिश्री ऑफिस ज्वाइन करेंगी। शांतिश्री धूलिपुडी कभी जेएनयू में टॉपर रही थीं और अब उन्हें उसी यूनिवर्सिटी की वीसी बनने का मौका मिला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button