छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, दो जवान शहीद

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। इधर नक्सलियों ने कैंप पर हमला कर दिया है. इस हमले में असिस्टेंट कमांडेंट समेत दो जवान शहीद हो गए हैं। नक्सलियों ने राज्य के नारायणपुर-बरसूर मार्ग पर इस हमले को अंजाम दिया है. यह हमला सुरक्षा बलों की रोड ओपनिंग पार्टी पर किया गया है. जानकारी के मुताबिक नक्सली हमले में शहीद हुए दो जवाबों में सहायक कमांडेंट सुधाकर सिंदे (नांदेड़, महाराष्ट्र) और 45 बीएन आईटीबीपी जवान गुरमुख (पंजाब) शामिल हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले अप्रैल में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में अब तक के सबसे बड़े नक्सली हमले में कम से कम 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे और 20 से अधिक घायल हो गए थे. पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) की 300 सदस्यीय टीम और सुरक्षा बलों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई। राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) दोनों ने कहा है कि बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान में 22 शव बरामद किए गए। इन 22 सुरक्षाकर्मियों में से 9 सीआरपीएफ के थे, जबकि बाकी राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के थे। सुरक्षाकर्मियों के 22 शवों में से 5 शनिवार को बरामद किए गए और 17 से अधिक शव रविवार तडक़े बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के दौरान सीआरपीएफ, डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा बरामद किए गए।
नक्सलियों और सीआरपीएफ के एलीट कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन यूनिट) और छत्तीसगढ़ पुलिस के डीआरजी और एसटीएफ के बीच 9 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद से सीआरपीएफ के 7 जवानों समेत 17 सुरक्षाकर्मी लापता हो गए थे. अब 20 घायल सुरक्षाकर्मी खतरे से बाहर हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले, देश में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के एक दिन बाद, छत्तीसगढ़ के तीन कट्टर नक्सलियों ने सोमवार को ओडिशा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, उनके सिर पर 9 लाख रुपये का नकद पुरस्कार था। तीन नक्सलियों- लक्मा माडवी, गंगा मडकम और सुका सोदी ने यहां पुलिस महानिदेशक अभय के सामने आत्मसमर्पण किया। अभय ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी कार्यकर्ता कोडंगा-महानदी-संजुक्ता क्षेत्र समिति के थे, जो भाकपा-माओवादी की ओडिशा राज्य समिति के केकेबीएन डिवीजन के तहत काम कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button