पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण में अभी और इंतजार

  •  31 अगस्त तक पूरा होगा मुख्य कैरिज-वे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण 15 अगस्त के आसपास कराने की चर्चा चल रही थी, लेकिन समीक्षा में तथ्य सामने आया है कि इसका मुख्य कैरिज-वे 31 अगस्त तक पूरा हो पाएगा। प्रोजेक्ट मानीटरिंग ग्रुप की बैठक में इसके सहित बुंदेलखंड, गोरखपुर लिंक और गंगा एक्सप्रेस-वे की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सभी प्रोजेक्ट निर्धारित समय अवधि में पूरे करने के निर्देश दिए। लोकभवन में बैठक में समीक्षा के दौरान बताया गया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम बीती 31 जुलाई तक 68.62 फीसदी हो गया है। सड़क की एक साइड 28 फरवरी, 2022 और दोनों साइड 30 अप्रैल, 2022 तक यातायात के लिए खोल दी जाएंगी। सभी काम 30 सितंबर, 2022 तक पूरे हो जाएंगे। उधर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का काम बीती 31 जुलाई तक 26.70 फीसदी पूरा हो चुका है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का मुख्य कैरिज-वे मार्च, 2022 तक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इसी तरह गंगा एक्सप्रेस वे की प्रगति समीक्षा में अधिकारियों ने बताया कि बीती 31 जुलाई तक 90.74 फीसदी भूमि खरीदी और अधिग्रहित की जा चुकी है। मुख्य सचिव ने गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया तेज कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सभी प्रोजेक्ट समय से पूरे करने के लिए प्रगति को और बढ़ाएं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर फैसिलिटी टायलेट और पेट्रोल पंप की स्थापना का काम भी साथ-साथ पूरा करने को कहा। बैठक का संचालन करते हुए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रस्तुतीकरण में परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट रखी। इस अवसर पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविंद कुमार और अपर मुख्य सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन सुरेश चंद्रा भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button