घर से ही स्टूडेंट्ïस देंगे तिरंगे को सलामी

कोरोना के चलते स्कूलों में ऑनलाइन होगा 15 अगस्त का कार्यक्रम
बच्चे घर से ही देंगे जयहिन्द का नारा, कार्यक्रम में माता पिता भी लेंगे भाग

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा…। ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी। इंसाफ की डगर पे बच्चों दिखाओ चल के…। देशभक्ति पाठ के बाद बोलो- भारत माता की जय…भारत माता की जय…। अंत में तीन बार जयहिन्द… जयहिन्द… जयहिन्द। यह लाइव डेमो वीडियो कॉल के जरिए आलमबाग क्षेत्र के भोलाखेड़ा में ब्लूमिन्ग डेल हाईस्कूल में कक्षा दो में पढऩे वाली छात्रा श्रव्या सिंह अपनी टीचर मैडम सोलंकी श्रीवास्तव को दे रही है।
श्रव्या के माता-पिता बताते हैं कि कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास चल रही है। उसी के तहत बच्चों को पंद्रह अगस्त का घर में रिहर्सल करवाया जा रहा है। यह हाल अकेली श्रव्या का नहीं बल्कि राजधानी के स्कूलों के सभी बच्चों का है। आजादी के बाद पहली बार अक्षत, आन्या, संगम, जतिन जैसे लाखों बच्चे अपने घर से राष्टï्रध्वज को सलामी देंगे। कोरोना की वजह से बच्चे भले ही अपने घरों में कैद हैं लेकिन, लखनऊ के स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस को मनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं। इस साल स्कूल के सभी बच्चे घर से ही स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। इसके लिए स्कूल प्रशासन द्वारा ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिस वक्त स्कूल में झंडा फहराया जाएगा, उस वक्त बच्चे अपने घरों से ही इसका हिस्सा बनेंगे और लाइव स्ट्रीमिंग के द्वारा स्कूल से जुड़ेंगे। इस बार स्कूलों में प्रिंसिपल व टीचर ही स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले झंडारोहण का हिस्सा होंगे। कोरोना के चलते बच्चे भाग नहीं लेंगे।

कई स्कूलों के कार्यक्रम वेबसाइट पर लोड

राजधानी के कई स्कूलों ने पंद्रह अगस्त की तैयारियों का कार्यक्रम वेबसाइट पर लोड कर दिया है। इससे पैरेंट्स जान ्रसकते हैं कि बच्चों को कैसे तैयारी करानी है। इनमें स्कूल के अलग-अलग क्लास के छात्रों द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम हैं। इसमें फ्लैग होस्टिंग, पेंटिंग कॉम्पिटिशन, पोइट्री, नुक्कड़ नाटक आदि हैं। स्वतंत्रता दिवस वाले दिन बच्चों का लाइव कार्यक्रम होगा, उसमें बच्चों को देशभक्ति के साथ इतिहास से जुड़ी बातें भी बताई जाएंगी ताकि बच्चे अपनी संस्कृति से रूबरू हो सके।

किसी पैरेंट्स को मेल तो किसी को फोन से सूचना

गोमती नगर के विजयंत खण्ड निवासी पुष्पाजंली का कहना है कि बेटा अभी यूकेजी में पढ़ता है। 15 अगस्त को लेकर स्कूल से मेल आया था। इस मेल में कहा गया है कि इस स्वतंत्रता दिवस के ऑनलाइन कार्यक्रम में बच्चे के साथ माता-पिता को भी शामिल होना होगा। ध्वजारोहण के समय घर पर ही बच्चा फुल यूनिफॉर्म में होना चाहिए। इसके साथ बच्चा ध्वज को सलामी देगा और माता-पिता भी बच्चे के साथ जयहिन्द का नारा लगाएंगे। इंदिरा नगर निवासी राहुल पटेल का कहना है कि बच्चे स्कूल नहीं जा सकते हैं इसलिए ऑनलाइन के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस मनाने में कोई हर्ज नहीं है। खुशी इस बात की है कि बच्चे के साथ हम भी इस ऑनलाइन स्वतंत्रता दिवस में भाग ले पाएंगे। आलमगंज निवासी सुनीता देवी ने कहा कि व्हाट्स-एप पर बच्चे की क्लास टीचर ने मैसेज भेजा है कि इस बार पंद्रह अगस्त पर सुबह आठ बजे लाइव कार्यक्रम होगा। बच्चे के साथ घर के सदस्य भी स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। राजाजीपुरम निवासी सुनीता का कहना है कि स्कूल से कुछ दिन पहले ही मेल आया था कि बच्चों को फुल यूनिफार्म में तैयार होकर ऑनलाइन आना होगा और तिरंगा फहराने के समय सीधे खड़े होकर ध्वज को सलामी देनी होगी। सुनीता इस बात से खुश है कि इस बार बच्चे के साथ वह भी तिरंगे को ऑनलाइन सलामी देंगी।

व्हाट्स-एप के जरिए हो रही ऑनलाइन पढ़ाई

वैश्विक महामारी के कारण पर्यटन स्थल, होटल, मॉल से लेकर अधिकतर स्थान बंद हैं। संक्रमण के चलते बीते पांच माह से स्कूल भी बंद हैं। बच्चों की पढ़ाई वीडियो कॉल व व्हाट्स-एप के माध्यम से जारी है। स्कूलों के टीचर्स का कहना है कि बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें स्कूल नहीं बुलाया जा रहा है इसलिए स्कूलों में यह फैसला लिया गया है कि शिक्षा के मंदिरों में तिरंगा फहराया जाएगा लेकिन बच्चे अपने घर से ही फुल यूनिफॉर्म में ध्वज को सलामी देंगे साथ ही जय हिंद का नारा भी लगाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button