रोमी साहनी ने पलिया व गोला में लगाया जनता दरबार, लोगों की सुनी समस्याएं

  •  गरीब जरूरतमंदों को दिए दो लाख की नकद सहायता

लखनऊ। लखीमपुर खीरी के पलिया विधायक की जितनी तारीफ की जाए कम है। गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले विधायक रोमी साहनी ने पलिया व गोला में जनता दरबार लगाया। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं। साथ ही गरीब जरूरतमंदो को दो लाख की नकद सहायता भी दी। विधायक रोमी साहनी ने गांव बन्दर्भरारी की निराशा पुत्री फूलचंद्र को 50 हजार, सिंघहा ग्रंट न0 14 की लता पत्नी स्व. चंद्रसेन को 20 हजार, अयोध्यापुर वनबुधेली में चल रहे मंदिर निर्माण में 20 हजार, पढुआ त्रिकोलिया के मोहन पुत्र विश्वनाथ को इलाज कराने के लिए दस हजार, कमलापुरी के राजेश को भी 10 हजार, सुमेरनगर में एक नेत्रहीन महिला रावडी देवी को दस हजार, कुकहापुर के सर्वज्ञ पुत्र नेतराम को पांच हजार, नंदकिशोर की बेटी अंजलि वर्मा को दस हजार, वनभुसरी के भारत को पांच हजार, रजनी पत्नी विपिन ग्राम छेदीपुर थर्वरनपुर को पांच हजार, सेमरी ग्रामसभा विचित्रनगर की लालती देवी को पांच हजार, पलिया के विष्णु श्रीवास्तव को पांच हजार, मोतीपुर के नितिन पुत्र शिवशंकर व दीपू पुत्र माखन लाल को इलाज कराने के लिए पचीस-पचीस सौ रुपए, ग्राम स्टेशनपुरवा के अशोक को पचीस सौ रुपए सहित अन्य तमाम लोगों को आर्थिक सहायता दी। विधायक ने कहा अगर किसी गरीब को कोई समस्या है तो संबंधित व्यक्ति मुझसे कभी भी आकर मिल सकता है। उन्होंने कहा जनता की सेवा करना हमारा कर्तव्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button