लखनऊ में सियासत गर्म: अपर्णा यादव ने कैंट 175 के नाम से बनाया व्हाट्सअप ग्रुप

  • समाजसेविका अपर्णा यादव ने अपनी होर्डिंग में लगाई अखिलेश-मुलायम की तस्वीर

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। समाजसेविका अपर्णा यादव एक बार फिर चर्चा में है। मुलायम सिंह यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव ने कैंट विधानसभा की सियासत में एक बार फिर से हलचल पैदा कर दी है। लंबे अर्से के बाद अपर्णा यादव ने अपनी होर्डिंग में अखिलेश यादव की फोटो को भी जगह दी है। इससेकैंट क्षेत्र की राजनीति गरमा गई है। अपर्णा ने कैंट-175 के नाम से रविवार को ही वाट्सएप पर अपना एक ग्रुप भी बना लिया है। इसमें वे नई टीम को जोड़ने में जुटी हैं। बता दें कि अपर्णा यादव की कई मौकों पर लगी होर्डिंग में अखिलेश यादव का नाम नहीं लिखा जाता था। इंटरनेट मीडिया पर अपर्णा ने कभी दत्तात्रेय होसबले के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह बनने पर उनके साथ अपनी फोटो शेयर की, तो कभी प्रांत प्रचारक को राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख 11 हजार रुपये की समर्पण राशि की फोटो साझा की। इन सबके बीच अपर्णा यादव की कैंट में सक्रियता लगातार बनी रही।

2017 में कैंट से लड़ा था चुनाव

कैंट विधानसभा क्षेत्र से अपर्णा यादव ने 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ा था। वह दूसरे नंबर पर रही थीं। हालांकि उपचुनाव में सपा ने अपर्णा यादव की जगह मेजर आशीष चतुर्वेदी को उम्मीदवार बना दिया था। इस साल जनवरी में अखिलेश यादव ने सभी विधानसभा सीटों से 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर दावेदारों से आवेदन मांगे थे। इसमें नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित सहित आठ आवेदकों ने टिकट के लिए आवेदन किया है। आवेदकों की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। अब बदल रहे समीकरण के बीच इस सीट पर अगले प्रत्याशी को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button