भाजपा-बसपा सरकारों की बखिया उधेड़ने की तैयारी में कांग्रेस

  •  बुकलेट बताएगी किसने बिगाड़ा उत्तर प्रदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सियासी वनवास भोग रही कांग्रेस पिछले तीन दशकों के दौरान यूपी में सत्तारूढ़ रहीं भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के शासनकाल की बखिया लोगों के बीच उधेड़ेगी। अपने कार्यकर्ताओं के जरिये वह जनता को यह बताएगी कि कैसे इन पार्टियों के कुशासन और भ्रष्टाचार ने प्रदेश को गर्त में धकेल दिया है। बसपा और भाजपा को चोर-चोर मौसेरे भाई साबित करने के अपने इस अभियान को कांग्रेस नियोजित तरीके से आगे बढ़ाने में जुटी है। कांग्रेस ने इसके लिए किसने बिगाड़ा उत्तर प्रदेश नाम से बुकलेट छपवायी है। अखबारों में छपी खबरों की कटिंग, फोटो, सारणियों और कैरिकेचर से सुसज्जित 20 पन्नों की इस बुकलेट में पार्टी ने तीनों दलों की सरकारों की कारगुजारियां उजागर करने की कोशिश की है। विधानसभा चुनाव के मद्ïदेनजर अपनी न्याय पंचायत समितियों, वार्डों के अध्यक्षों, शहर और जिला कमेटियों और फं्रटल संगठनों के जिलाध्यक्षों के लिए जिलेवार आयोजित किये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह किताब कार्यकर्ताओं को बांटी जा रही है।

कोरोना काल में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल

बुकलेट में कोरोना काल में मचे हाहाकार के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताया गया है तो उस पर रोजगार के मोर्चे पर युवाओं को छलने का इल्जाम भी लगाया गया है। किसानों की समस्याओं के लिए उसे कुसूरवार ठहराने के साथ जमीनी सच्चाई से इतर अपनी उपलब्धियों के हवाई दावे करने वाला बताया गया है। इसी तरह बसपा अध्यक्ष मायावती को दौलत की बेटी बताते हुए उन पर नोटों की माला पहनने और पार्टी के टिकट बेचने का आरोप लगाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button