भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले जैवलिन थ्रोआर नीरज चोपड़ा लखनऊ में

  • इकाना स्टेडियम में ओलंपियन का सम्मान कार्यक्रम

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। टोक्यो ओलंपिक में पदक जीत कर देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों का सम्मान कार्यक्रम इकाना स्टेडियम में शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में पहुंचने वाले हैं। वहीं ओलिंपिक में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले जैवलिन थ्रोआर नीरज चोपड़ा सहित सभी विजेता खिलाड़ी लखनऊ पहुंच चुके हैं। सभी कार्यक्रम में जाने की तैयारियां कर रहे हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी टोक्यो ओलंपिक में भारत का परचम बुलंद करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम को देखते हुए शहर में यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रखना बड़ा जिम्मा है। डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि कार्यक्र्रम के चलते स्टेडियम की तरफ जाने वाले रास्तों पर डायवर्जन आज दोपहर 12 से रात नौ बजे किया जाएगा।

स्टेडियम की तरफ जाने वाले रास्तों पर डायवर्जन 

यहां रहेगी रोक- कानपुर रोड से आने वाले वाहन जुनाबगंज मोड़, बंथरा से सरोजनीनगर, अमौसी एयरपोर्ट, शहीदपथ की ओर।

यहां से जाएं- मोहनलालगंज, गोसाईगंज अथवा कटी बगिया से मोहान रोड के रास्ते।

यहां रहेगी रोक- बुद्धेश्वर से आने वाले वाहन बाराबिरवा चौराहे को।

यहां रहेगी रोक- रायबरेली की ओर से आने वाले वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई की ओर।

यहां से जाएं- बुद्धेश्वर से मोहान रोड, कटी बगिया, जुनाबगंज के रास्ते।

यहां रहेगी रोक- सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीदपथ पुल चौराहा से इकना स्टेडियम को।

यहां से जाएं- जुनाबगंज से कटी बगिया, मोहान रोड अथवा गोसाईगंज से हैदरगढ़ से।

यहां रहेगी रोक- कमता शहीदपथ तिराहा से शहीदपथ के रास्ते इकना स्टेडियम-अयोध्या, बाराबंकी से आने वाले वाहन शहीदपथ से लखनऊ की ओर।

यहां से जाएं- मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटी बगिया अथवा हैदरगढ़, बाराबंकी से।

यहां रहेगी रोक- सीतापुर रोड, हरदोई रोड से कमता तिराहा के रास्ते शहीदपथ को।

यहां से जाएं- दुबग्गा मोहान रोड अथवा इंटौंजा, कुर्सी रोड देवा, बाराबंकी के रास्ते।

यहां रहेगी रोक- शहीदपथ इकाना स्टेडियम सर्विस रोड ढाल से इकाना क्रिकेट स्टेडियम नीचे की ओर।

यहां से जाएं- अहिमामऊ शहीपदपथ पुल के ऊपर से उतरेठिया, पीजीआइ, मोहनलालगंज अथवा अहिमामऊ चौराहे से बाएं।

यहां रहेगी रोक- 200 शैय्या अस्पताल अंडर पास चौराहे से पार्थ प्लासियो चौराहा, इकाना स्टेडियम की ओर।

यहां से जाएं- अहिमामऊ शहीपदपथ पुल के ऊपर से उतरेठिया, पीजीआई, मोहनलालगंज अथवा अहिमामऊ चौराहे से बाएं।

यहां रहेगी रोक- अहिमामऊ शहीदपथ पुल चौराहे से संजीवनी आश्रम मोड़, इकाना स्टेडियम की ओर।

यहां से जाएं- यूपी 112 सर्विस रोड या शहीद पथ सर्विस रोड से चढ़कर गोमतीनगर के रास्ते।

यहां रहेगी रोक- पार्थ प्लासियो चौराहा से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के अतिरिक्त अन्य वाहन इकाना स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेंगे।

यहां से जाएं- अर्जुनगंज बाजारा अथवा सुल्तानपुर रोड के रास्ते।

यहां रहेगी रोक- इकाना स्टेडियम तिराहा से VIP वाहन व कार्यक्रम में आने वाले वाहन के अलावा वाहन गेट नंबर तीन और चार की तरफ नहीं जाएंगे।

यहां से जाएं- संस्कृति स्कूल चौराहा अथवा 200 शैय्या अस्पताल अंडर पास के रास्ते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button