सोती रही पुलिस और लगते रहे सीएम के विवादित पोस्टर

  • सपा छात्र सभा ने दारूल सफा के विधायक निवास की दीवारों पर चस्पा किए पोस्टर
  • पोस्टर में कई मंत्रियों की तस्वीरें भी, पुलिस महकमे में मचा हडक़ंप

  • पोस्टर में अबकी बार अखिलेश सरकार का स्लोगन भी छपा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी में पुलिस मुस्तैदी की पोल एक बार फिर खुल गई है। दारूल सफा स्थित विधायक निवास की दीवारों पर सीएम योगी आदित्यनाथ व कुछ अन्य मंत्रियों के विवादित पोस्टर चस्पा कर दिए गए लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। काफी समय बाद जब विवादित पोस्टर चस्पा होने की सूचना मिली तो पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और इन विवादित पोस्टरों को हटाया।
बीती रात सपा छात्र सभा के विकास यादव की ओर सीएम योगी आदित्यनाथ और कुछ अन्य मंत्रियों के विवादित पोस्टर विधायक निवास की दीवारों पर चस्पा किए गए। इन पोस्टरों में प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और भ्रष्टïाचार आदि को लेकर विवादित स्लोगन लिखे गए थे। यही नहीं पोस्टर में अबकी बार अखिलेश सरकार का स्लोगन भी लिखा गया था। पोस्टर में बंद करो ब्राह्मïणों पर अत्याचार, न भ्रष्टïाचार न गुंडाराज और बेटी बचाओ, भाजपा भगाओ जैसे नारे लिखे गए थे। हैरानी की बात यह है कि विधायक निवास के पास पुलिस की हमेशा मौजूदगी रहती है। बावजूद इसके पुलिस को इन विवादित पोस्टरों को चस्पा होने की कोई जानकारी तक नहीं मिली और सपा छात्र सभा के विकास यादव की ओर से ये पोस्टर चस्पा कर दिए गए। जब मामले ने तूल पकड़ा तक जाकर पुलिस को इसकी भनक लगी। सीएम योगी के खिलाफ विवादित पोस्टर चस्पा होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। काफी देर बाद पुलिसकमियों ने मौके पर पहुंचकर इन पोस्टरों को हटाया।

पहले भी सरकार के खिलाफ लगाए गए थे पोस्टर

इसके पहले भी राजधानी में प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस व सपा ने पोस्टर लगाए थे। मार्च में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में हुई हिंसा के आरोपियों से वसूली वाले पोस्टर के जवाब में सपा ने भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद और उन्नाव के भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर के पोस्टर लगाकर उनके आपराधिक विवरण दिए थे। वहीं कांग्रेस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बैनर लगाए थे। इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था और इनके खिलाफ हजरतगंज और हसनगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस के मालिक और अन्य लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की थी।

पोस्टर क्षेत्रीय पुलिस द्वारा हटवा दिए गए हैं। पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
सोमेन वर्मा, डीसीपी मध्य
लखनऊ कमिश्नरेट

अब मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी कोरोना की चपेट में

  • पंचायती राज मंत्री ने खुद दी जानकारी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। योगी सरकार के एक और मंत्री कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं। पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने ट्वीट में कहा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर कोरोना का टेस्ट करवाया तो मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं, वे अपनी कोरोना जांच करवा लें। इनसे पहले प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह भी कोरोना पॉजिटव पाए गए थे।

देश में कोरोना संक्रमितों के मरने का आंकड़ा साठ हजार के करीब

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है। पिछले कई दिनों से लगातार 60-70 हजार के बीच नए मामले मिल रहे हैं। संक्रमितों का आंकड़ा बढक़र 32 लाख को पार कर गया है। वहीं इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा भी 60 हजार के करीब पहुंच गया है। अब तक 59449 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67 हजार 151 मामले सामने आए हैं और 1,059 लोगों की मौत हो गई है।

लखनऊ में भीषण सडक़ हादसा, छह की मौत, आठ घायल

  • ओवरटेक करने में दो रोडवेज बसों की आमने-सामने हुई भिड़ंत
  • काकोरी-हरदोई रोड पर हुई दुर्घटना मृतकों में एक महिला भी शामिल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आज काकोरी-हरदोई रोड पर भीषण सडक़ हादसा हुआ। ओवरटेक के चक्कर में यूपी परिवहन निगम की दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हो गई है जबकि आठ लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में एक महिला शामिल है। घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।
यह हादसा सुबह करीब 6 बजे हरदोई रोड पर बाजनगर गांव के पास हुआ। लखनऊ से रोडवेज बस हरदोई की ओर जा रही थी, यह बाजनगर गांव के पास ट्रक को ओवर टेक कर आगे निकली। यह बस हरदोई की तरफ से सामने से आ रही रोडवेज बस टकरा गई। वहीं, पीछे से आ रहा ट्रक भी बसों में भिड़ गया। मृतकों में नितेश, लकी, राजेंद्र, हरिराम रामकिशन व एक महिला शामिल है।

सीएम ने जताई संवेदना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मारे गए यात्रियों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही प्रभावितों को तत्काल सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button