बिल्डिंग सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपी, दो दिन बाद फिर काम श ुरू

  • जोन पांच के खुर्रमनगर की शिव विहार कॉलोनी का मामला

सत्य प्रकाश
लखनऊ। एलडीए द्वारा सील मकान को पुलिस की अभिरक्षा में सौंपने के दो दिन बाद फिर से काम शुरू हो गया। बिल्डर द्वारा एलडीए का लगाया फीता भी हटा दिया गया। वहीं एलडीए द्वारा सील की गई इमारत के अगले दिन ही काम शुरू होने के बाद भी क्षेत्रीय अभियंता झांकने तक नहीं गए। अधिकारियों की आंख में धूल झांकने के लिए बाहर से ताला लटका हुआ है जबकि पीछे से काम चल रहा है।
दरअसल जोन पांच के खुर्रमनगर की शिव विहार कालोनी में भूखंड संख्या 87 पर बिना मानचित्र के मकान का निर्माण कराए जाने पर बीते 13 अगस्त को एलडीए ने पुलिस बल की मौजूदगी में सील कर दिया था। एलडीए ने सील किया गया मकान पुलिस की अभिरक्षा में सौंप दिया था। बावजूद इसके एलडीए की कार्रवाई के बाद ही दूसरे ही दिन काम शुरू हो गया। आगे से एलडीए द्वारा सील किया गया ताला लटका हुआ है। जबकि पीछे के रास्ते से बिल्डिंग के अंदर से बेधडक़ काम चालू है। इस पर स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। बावजूद एलडीए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

सुबह चला अतिक्रमण अभियान शाम को सज गईं दुकानें

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। जोन तीन के कुर्सी रोड पर लगे अतिक्रमण को हटाने के लिए दिन में नगर निगम ने अभियान चलाया और सूरज ढलते ही फिर अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो गया। यही नहीं कुर्सी रोड पर बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉलों में पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण लोग सडक़ों पर ही गाडिय़ां खड़ा कर देते हैं, जिसके चलते सडक़ें बंद हो जाती हैं और वाहनों के निकलने का रास्ता नहीं बचता। दरअसल बीते सोमवार को नगर निगम जोन तीन में प्रवर्तन दस्ते द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया था। इस दौरान फुटपाथों पर लगे अवैध पटरी दुकानदारों से जगह को कब्जा मुक्त कराया गया था। साथ ही लोगों से जुर्माना भी वसूला गया था। इसके बावजूद भी लोग नहीं सुधरे और शाम को पहले जैसे हालात नजर आए।

जोनल अधिकारी को जांच के आदेश दिए गए हैं। अवैध रूप से यदि अतिक्रमण पाया जाता है तो उसे हटवाया जाएगा।
राकेश कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त

यूपी के 15 शहरों में प्रदूषण रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार

  • प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। शहर में शुद्ध हवा चाहिए तो तैयार रहिए कुछ पाबंदियों के लिए, जो आपके हिस्से में भी आएगी। हवा में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने प्रदेश के 15 अति प्रदूषित शहरों का एक्शन प्लान तैयार कर सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी है। अब वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के आधार पर रोज कार्रवाई की जाएगी।
इस योजना को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विशेषज्ञों से सुझाव मांगा गया है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी डॉ. एसबी ने बताया कि बोर्ड से एक्शन प्लान तैयार किया गया है। हालांकि पूरी जानकारी उनके पास नहीं आई है। यूपीपीसीबी ने जिला प्रशासन, नगर निगम, केडीए, एसपी ट्रैफिक, आरटीओ, आवास विकास परिषद, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, केस्को, फायर ब्रिगेड आदि विभागों को जिम्मेदारी सौंपी है। एक्शन प्लान के संबंध में जिला पर्यावरण समिति को बैठक करनी होगी। यूपीपीसीबी की ओर से तैयार किए गए पोर्टल पर कार्रवाई की रिपोर्ट अपडेट करने के लिए निर्देशित किया गया है।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बिना नहीं दौड़ेंगी सडक़ों पर कमर्शियल गाडिय़ां

  • अब कमर्शियल गाडिय़ों में नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। कमर्शियल गाडिय़ों में अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। पहले यह अनिवार्य नहीं था लेकिन अब दिसंबर तक सभी कमर्शियल गाडिय़ों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करना होगा। मसलन, वर्ष 2021 में सडक़ों पर दौडऩे वाले सभी कमर्शियल गाड़ी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना नहीं चलेंगे।
परिवहन मुख्यालय ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें वर्ष 2019 में अप्रैल से पहले के पंजीकृत सभी व्यावसायिक वाहन शामिल हैं। केंद्र सरकार ने विगत वर्ष 2019 में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया था, जिसके बाद सभी विक्रेता गाडिय़ों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगा रहे हैं। परिवहन विभाग ने पहले ही सभी तरह के परमिट के लिए 31 दिसंबर तक छूट दे दी है। ऐसे में फिटनेस कराने वाले सभी कमर्शियल गाडिय़ों को 31 दिसंबर से पहले अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगानी होगी।

अन्यथा नहीं मिलेगी फिटनेस

अतिरिक्त परिवहन आयुक्त (एटीसी) अरविंद पांडेय के मुताबिक इसे दो श्रेणियों में बांटा गया है। प्रथम श्रेणी में 7.5 टन से ज्यादा भार (डीसीएम से ऊपर) वाले कमर्शियल गाडिय़ों को 15 अक्टूबर से पहले हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगानी अनिवार्य होगी। इसके बाद ऐसे वाहनों पर कार्रवाई होगी। दूसरी श्रेणी में ऑटो-टेम्पो व अन्य कमर्शियल गाडिय़ों को फिटनेस कराने के लिए फिटनेस ग्राउंड जाने से पहले अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना होगा, अन्यथा उनको फिटनेस नहीं मिलेगी। जिन वाहनों ने फिटनेस करा ली है ऐसे वाहन दोबारा फिटनेस ग्राउंड जाने से पहले हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाकर ही जा सकेंगे।

कन्नौज में सपाइयों पर पुलिस का लाठीचार्ज, पथराव

  • भाजपाइयों पर नामांकन प्रक्रिया के
  • दौरान पर्चे फाडऩे का आरोप
  • सहकारी ग्राम विकास बैंक प्रतिनिधि का होना है चुनाव

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। कन्नौज में सहकारी ग्राम विकास बैंक प्रतिनिधि के लिए नामांकन को लेकर सपाइयों और भाजपाइयों में भिड़ंत हो गई। दोनों ओर से नारेबाजी शुरू होते ही पथराव होने लगा, जिससे तनाव के हालात बन गए। पुलिस फोर्स ने लाठी चार्ज कर सपाइयों को खदेड़ा। वहीं पुलिस पर भाजपा का साथ दिए जाने का आरोप है। फिलहाल पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। सपाइयों ने भाजपाइयों पर नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने से रोकने और पर्चे फाडऩे का आरोप लगाया है।
बता दें कि सहकारी ग्राम विकास बैंक प्रतिनिधि पद के लिए आज कनौज, छिबरामऊ व गुरसहायगंज में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। सदर शाखा ग्वाल मैदान में सपा समर्थक पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह, सदर विधायक अनिल दोहरे, पूर्व विधायक कल्याण सिंह समथकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे। आरोप है कि भाजपा समथकों ने उन्हें रोक लिया और पर्चे फाड़ दिए। नामांकन स्थल पर ही कहासुनी के बाद भाजपा गुट ने सपा गुट पर हमला बोल दिया। दोनों ओर से पथराव होने लगा। फिलहाल तनाव को देखते हुए नामांकन प्रक्रिया रोक दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button