अवनीश अवस्थी ने कारागार विभाग के कर्मियों को पदोन्नति का दिया उपहार

  • यूपी में 47 महिला हेड वॉर्डर समेत 69 कर्मचारियों का प्रमोशन

लखनऊ। शासन ने कारागार विभाग के कर्मियों को पदोन्नति का उपहार दिया है। 69 हेड वार्डर को डिप्टी जेलर (उप कारापाल) के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है, जिनमें 47 महिला हेड वार्डर शामिल हैं। जेलों की सुरक्षा-व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दृष्टि से यह अहम कदम उठाया गया है। अब प्रदेश में कुल डिप्टी जेलरों की संख्या 281 हो गई है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि उप्र कारागार सेवा संवर्ग में हेड जेल वार्डर के पद पर तैनात 69 कार्मिकों को डिप्टी जेलर के पद पर प्रोन्नत किया गया है। इन सभी को डिप्टी जेलर (वेतनमान रुपये 9300-34800 ग्रेड-पे रुपये 4600, पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक्स पे-लेवल-7) के पद पर पदोन्नति का आदेश जारी कर दिया गया है।

पदोन्नति पाने वालों में विश्वनाथपुरी, अबसार अहमद, हरिप्रसाद मिश्रा, अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, लालचन्द ओझा, राम प्रवेश चौरसिया, मु.एहसान, राम प्रकाश सिंह, महेन्द्र सिंह, लालाराम, उमेश बाबू, जगवीर ङ्क्षसह चौहान, मुन्नालाल, पुरूषोत्तम सरन, प्रेम नारायण, श्यामा चरण, आनन्द कुमार, सुरेन्द्र कुमार गौतम, नरेन्द्र कुमार, मोतीलाल, अमर सिंह, धर्मेन्द्र सिं के अलावा राजेन्द्र कुमारी, सुखवती देवी, कृष्णा कुमारी, कमलेश देवी, मिथलेश भदौरिया, मनोरमा सिंह, लक्ष्मी देवी, रेनू वैदिक, किरन देवी, कुसुम, शारदा देवी, रीता सागर, शीला देवी, संयोगिता यादव, रत्ना सिंह, रामसिया, गीतारानी, माया सिंह, आरती शर्मा, सुलेखापाल, रोशनआरा, रीना तिवारी, कविता कुमारी, अन्जू शर्मा, सुषमा शुक्ला, पूनम तिवारी, रंजीता यादव, बीना बाजपेयी, उर्मिला देवी, बेबी अवस्थी, कान्तीदेवी, मायादेवी, मीना कनौजिया, अमिता श्रीवास्तव, शशिकला, चन्द्रकला, सरोजदेवी, मंजू बर्नवाल, सर्वेश कुमारी, कृष्णा कुमारी, शकुंतला देवी, रंजना शुक्ला, अनीता सक्सेना, मौसमी राय, रीता श्रीवास्तव व कल्पना देवी शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button