जानिए किन राज्यों फिर से खुल रहे हैं क्या है गाइड लाइन

नई दिल्ली। देश में ताजा कोविड-19 मामलों में गिरावट के बीच कई राज्यों ने लॉकडाउन प्रतिबंधों को खोलने और आसान बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही स्कूल और कॉलेज भी फिर से खुलने लगे हैं। जहां कई राज्यों में स्कूल खुल गए हैं, वहीं कई जल्द ही स्कूलों को फिर से खोलने की योजना बना रहे हैं । आइए जानते हैं कि किन राज्यों में स्कूल खोलने की घोषणा की है।
गुजरात
गुजरात में 15 जुलाई यानी आज से 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोले गए हैं। वहां कॉलेज और तकनीकी संस्थान भी खोले गए हैं। दरअसल, गुजरात में कोविड-19 के नए मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई है। इसे देखते हुए गुजरात में आज से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों के साथ कक्षा 12 के क्लासेज भी शुरू कर दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में 1 जुलाई से स्कूल खुल गए हैं, लेकिन छात्रों को स्कूलों में जाने की अनुमति नहीं दी गई है । दरअसल, शैक्षणिक कार्य के लिए स्कूल खोले गए हैं और स्कूल में सिर्फ शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी ही आ रहे हैं। वर्तमान में छात्रों की ऑनलाइन लर्निंग-टीचिंग चल रही है।
बिहार
बिहार में 6 जुलाई से स्कूल खोले गए हैं। हालांकि चरणबद्ध तरीके से यहां स्कूल खोले जाने हैं। गौरतलब है कि सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही संस्थान के गेट पर थर्मल जांच के लिए विशेष व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी हाल ही में ट्विटर पर स्कूल और कॉलेज खोलने के संबंध में जानकारी देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था, विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, कक्षा 11वीं और 12वीं तक के स्कूल 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे। विद्यार्थी , शिक्षण संस्थानों के शिक्षक व कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।
हरियाणा
हरियाणा सरकार ने 9 जुलाई को घोषणा की थी कि स्कूल कक्षा 9 से 12 के लिए 16 जुलाई से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फिर से खुलेंगे । यदि स्थिति सामान्य रहती है तो अन्य कक्षाओं के लिए स्कूल फिर से खोले जाएंगे। जबकि कक्षा छह से आठ के लिए स्कूल 23 जुलाई से फिर खुलेंगे। हालांकि, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी और जो छात्र इसे लेना जारी रखना चाहते हैं, उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी जाएगी । इसके अलावा छात्रों को अपने अभिभावकों से लिखित अनुमति मिलने के बाद ही स्कूल आने की अनुमति दी जाएगी। फिलहाल प्रदेश में कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल बंद रहेंगे और उन्हें फिर से खोलने के संबंध में कोई भी निर्णय बाद में लिया जाएगा।
चंडीगढ़
चंडीगढ़ में 19 जुलाई से कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल खोले जाएंगे। हालांकि स्कूल में आने के लिए अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी चलती रहेंगी।
पुडुचेरी
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों को नौवीं से बारहवीं कक्षा तक खोलने की घोषणा की है। राज्य के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी ने घोषणा की कि नौवीं से बारहवीं कक्षा तक राज्य के सभी स्कूल 16 जुलाई से खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 16 जुलाई से प्रदेश के सभी कॉलेज भी फिर से खुलेंगे।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में भी 8वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल 15 जुलाई से यानी आज से खुल रहे हैं। हालांकि सरकार ने केवल उन्हीं क्षेत्रों में स्कूल खोलने की अनुमति दी है, जहां पिछले एक महीने से कोरोन का एक भी मामला नहीं आया है।
आंध्र प्रदेश
प्रदेश सरकार ने 16 अगस्त से राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। यहां केवल ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं।
उत्तराखंड
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड सरकार उन क्षेत्रों में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने की योजना बना रही है, जहां कोविड-19 के मामले अपेक्षाकृत धीमे हैं । खबर के अनुसार उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि, हम जिले में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने की राह देख रहे हैं, जहां कोविड-19 मामले कम हैं । बता दें कि इस साल उत्तराखंड सरकार ने फरवरी माह में कॉलेज और शिक्षण संस्थान खोले थे लेकिन बाद में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण कक्षाएं स्थगित कर दी गईं।
दिल्ली
फिलहाल, दिल्ली सरकार ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को 50 प्रतिशत की अधिकतम क्षमता के साथ प्रशासनिक कार्य के लिए फिर से खोलने की अनुमति दी है। परिसरों के अंदर केवल कॉलेज स्टाफ को जाने की अनुमति होगी और परिसर के अंदर किसी भी छात्र को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दिल्ली के कॉलेज और विश्वविद्यालय बाद में सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ खोले जाएंगे। फिजिकल टीचिंग अभी के लिए निलंबित रहेगी और शिक्षक ऑनलाइन मोड में कक्षाएं लेते रहेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button