प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं, बंगाल घूम रहे हैं सीएम योगी : अखिलेश यादव

  • सपा प्रमुख ने भाजपा पर बोला हमला
  • आज भाजपा के पास विजन नहीं, केवल टेलीविजन है
  • 2022 विधानसभा चुनाव में जनता देगी इसका जवाब
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्टï्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को फिर निशाने पर लिया है। उन्होंने आज कहा प्रदेश की जनता सपा की तरफ देख रही है। सपा ने ईमानदारी से 5 साल सिर्फ काम किया। जबकि बीजेपी सरकार ने सब व्यवस्था खराब की। अखिलेश ने कहा मंडियों को हमने बनाया था। आज सरकार मंडियों को समाप्त कर रही है। किसान को सिर्फ बाजार के भरोसे नहीं छोड़ सकते। मंडी खत्म कर किसानों को बर्बाद करने में तुली हुई है यह यूपी सरकार। अखिलेश ने कहा सपा सरकार का एक विजन था लेकिन आज भाजपा के पास विजन नहीं केवल टेलीविजन है। इस सरकार को किसी की परवाह नहीं है। हाथरस में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और मुख्यमंत्री बंगाल घूम रहे हैं। रामराज्य लाने वालों के राज्य में कस्टोडियल एनकाउंटर हो रहे हैं। लोगों को डरा रही है सरकार। 10 हजार सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज हुए। सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी।

 जियो के दावे हवाहवाई दिनभर बाधित रहा नेटवर्क
  • कंपनी ने किए थे बेहतर स्पीड के दावे, उपभोक्ता परेशान
  • कस्टमर केयर पर कंपनी के अधिकारी जल्द शुरू होने का देते रहे भरोसा
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। बेहतर स्पीड का दावा करने वाली जियो फाइबर का हाल बेहाल रहा। आज पूरे दिन नेटवर्क ठप रहा। इसके कारण सरकारी दफ्तरों से लेकर निजी संस्थानों में काम बाधित हुआ। इस दौरान लोगों ने लगातार कस्टमर केयर पर संपर्क करने की कोशिश की तो फोन भी नहीं उठा। वहीं कंपनी के अधिकारी जल्द सेवाओं के शुरू होने का आश्वासन देते रहे। राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश बीते दो दिनों से जियो का नेटवर्क बाधित रहा। इससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है। पहले नेटवर्क की स्पीड धीमी हुई फिर यह अचानक बैठ गया। सरकारी व निजी कार्यालयों में काम बाधित रहा। इंटरनेट के न चलने से सरकारी विभागों में काम रुक गए हैं। लाख दावों के बाद भी जियो की सेवा में सुधार नहीं हो सका है। 48 घंटे से जियो की व्यवस्था चरमरा गई है। नेट काम नहीं कर रहा है। आज तो जियो की स्थिति और भी खराब रही। सेवा पूरी तरह बाधित हो गई। कई बार प्रयास के बाद यदि नेट स्पीड बढ़ती भी है तो फिर नेटवर्क बाधित हो जाता है। ब्रॉडबैंड की स्पीड धीमी होने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण विभिन्न कार्यालयों में काम कराने पहुंचे लोग हलकान रहे।

वरिष्ठï पत्रकार दिलीप अवस्थी नहीं रहे

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। दैनिक जागरण के पूर्व संपादक और चर्चित पत्रकार दिलीप अवस्थी का आज निधन हो गया। यह सूचना जागरण के वरिष्ठï पत्रकार राजू मिश्र ने सोशल मीडिया पर दी। वे कई दिनों से बीमार थे। वरिष्ठï पत्रकार दिलीप अवस्थी ने आज लखनऊ में अंतिम सांस ली। वे दैनिक जागरण के अलावा आउटलुक, इंडिया टुडे, पायनियर जैसे ग्रुप से भी जुड़े रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button