खुला घूम रहे 23 हजार करोड़ के बैंक घोटाले के आरोपी : मेनका गांधी

  • बिजली के बिल के बकायेदारों को दिया जा रहा नोटिस

लखनऊ। भाजपा सांसद मेनका गांधी ने गुजरात में हुए करीब 23 हजार करोड़ रुपये के बैंक घोटाले को लेकर गंभीर सवाल उठाए। सांसद ने कहा कि 23 हजार करोड़ के बैंक घोटाले के आरोपी आजाद घूम रहे हैं लेकिन 15 हजार के बिजली बिल के बकाएदार को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। अपने दौरे के आखिरी दिन वे अरवल में मीडिया के सवालों का जवाब दे रही थीं। इससे पहले उन्होंने अरवल और इसौली में जनसभा भी की। सांसद ने देश में एक समान न्याय व्यवस्था की जरूरत बताई। कहा कि इतने बड़े घोटाले के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होना चिंताजनक है। उन्होंने जिले की विधानसभा सीटों पर प्रचार में और तेजी की जरूरत बताई। कहा कि इस बार चुनाव में फिर भाजपा जीतेगी। देश में भाजपा से बड़ा व मजबूत संगठन किसी के पास नहीं है। कार्यकर्ताओं को बेहद सतर्क होकर कार्य करने की जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों के जीतने से जिले का विकास हो सकेगा। उन्होंने पांचों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की लोगों से अपील की।

बीजेपी प्रत्याशी असीम अरुण ने लोगों से मांगी वित्तीय मदद

लखनऊ। यूपी चुनाव के लिए कन्नौज सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ने वित्तीय सहायता के लिए मदद मांगी है। उन्होंने इसके लिए बैंक अकाउंट की डिटेल शेयर की है। साथ ही पेटीएम, गूगल पे, फोन पे और वॉट्सऐप से मनी ट्रांसफर के लिए नंबर भी जारी किया है। बता दें कि कन्नौज सदर सीट से भाजपा ने असीम अरुण को प्रत्याशी बनाया है। असीम अरुण हाल में पुलिस सेवा छोड़कर राजनीति में उतरे हैं। असीम अरुण ने एक पंपलेट शेयर कर वित्तीय सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि मेरा लोक सेवा में प्रवेश करने का उद्देश्य बदलाव लाना है, पर अपने बुनियादी नैतिक सिद्धांतों- ईमानदारी, शिष्टाचार, पारदर्शिता और समावेश में नहीं। मेरा मानना है कि लोक सेवा के हर कार्य में पूर्ण शुचिता और पारदर्शिता होनी चाहिए, जिसके लिए मैं आप से चुनाव और आने वाले दिनों में करने वाले लोक सेवा कार्य के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का अनुरोध करता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button