कोरोना से कोहराम, पीएम मोदी ने फिर संभाली कमान

प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग पीएम ने की बैठक

ऑक्सीजन, दवा और बेड की किल्लत का उठा मुद्दा

प्रधानमंत्री नेसभी प्रभावित राज्यो को दिया हर संभव मदद का भरोसा


4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली/लखनऊ। देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते चौबीस घंटे में तीन लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि बाइस सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है। अधिकांश प्रभावित राज्यों में दवा, ऑक्सीजन और बेड की कमी हो गई है। वहीं कोरोना से मचे कोहराम को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कमान संभाल ली है। उन्होंने मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक कर हालात की जानकारी ली और सभी राज्यों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते चौबीस घंटे में 3,32,730 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके पहले कल 3.15 लाख मामले सामने आए थे। ऐसा पहली बार हुआ जब लगातार दूसरे दिन तीन लाख से ज्यादा मामले मिले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 2,263 मरीजों की मौत हुई। देश में इस वक्त 24,28,616 सक्रिय मामले हैं। कुल मौतों की संख्या 1,86,920 पहुंच गई। वहीं 24 घंटे के दौरान 1,93,279 मरीज ठीक होकर घर गए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना संक्रमण पर लगातार बैठक कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की जहां कोरोना से हाहाकार मचा है। बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन की किल्लत का जिक्र किया और कहा कि इस वक्त दिल्ली में ऑक्सीजन का बहुत बड़ा संकट चल रहा है। केंद्र सरकार का दिल्ली का ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने के लिए मैं प्रधानमंत्री जी आपका धन्यवाद करता हूं, इस बढ़े हुए कोटे को दिल्ली तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। यदि दिल्ली में ऑक्सीजन प्लांट नहीं हैं तो क्या दिल्ली की जनता को ऑक्सीजन नहीं मिलेगा? अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपनी बात रखी।

सीएम योगी से की बात

लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों से वर्चुअल मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी से कोविड अस्पताल व कोविड बेड के साथ ही दवा तथा ऑक्सीजन की स्थिति की भी पूरी जानकारी प्राप्त की।

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी पुलिस ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से भारी संख्या में नकली इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने पुलिस टीम को बीस हजार का इनाम देने की घोषणा की है। थाना मानक नगर एवं पुलिस उपायुक्त मध्य की सर्विलांस टीम को सूचना मिली थी कि कुछ स्थानों पर रेमडेसिविर इंजेक्शन जो कोरोना के इलाज में काम आती है, के नाम पर नकली इंजेक्शन महंगे दामों पर बेचा जा रहा है। इस पर अपर पुलिस उपायुक्त चिरंजीव नाथ सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हुई। पुलिस टीम ने कौशल शुक्ला से फोन पर बात की जो रेमडेसिविर इंजेक्शन जो डीसिरिम (स्रद्गह्यह्म्द्गद्व) के नाम से उपलब्ध करा रहा था। एक इंजेक्शन के एवज में वह 15 हजार वसूल रहा था। पुलिस ने उसे जाल में फंसाया और 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन मांगे। कनौसी पुल के नीचे जैसे ही कौशल शुक्ला पहुंचा, पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। उसके पास से 12 इंजेक्शन बरामद हुए। कौशल शुक्ला पुत्र कमल किशोर शुक्ला निवासी खदरा हसनगंज, सीतापुर से डी.फार्मा का कोर्स किया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने विकास दुबे पुत्र सुदामा दुबे निवासी मनियारी अलीगंज थाना मुसाफिरखाना जिला सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया। यह वर्तमान में किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में नर्सिंग तृतीय वर्ष का छात्र है। इसके अलावा अजीत मौर्या पुत्र राजनंदन मौर्या निवासी ग्राम गेदी थाना पन्नुगंज जिला सोनभद्र, यह वर्तमान में किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के लारी हॉस्पिटल में ओटी टेक्निशियन के पद पर कार्यरत है, को गिरफ्तार किया गया। वहीं केजीएमयू के क्वीन मेरी हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स राकेश तिवारी पुत्र कृष्णकुमार निवासी ग्राम शंकरपुर थाना देहात कोतवाली बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस कमिश्नर बोले लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा

 

सुप्रीम कोर्ट में बहस, सुनवाई स्थगित

नई दिल्ली। देश में कोरोना की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इसका स्वत: संज्ञान लिया है। आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई। सीजेआई एसए बोबड़े की अध्यक्षता वाली अदालत की तीन न्यायाधीशों की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। सीजेआई बोबड़े ने कहा कि देश भर में ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग मर रहे हैं। वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कहा कि कृपया मामले से हटने की अनुमति दें। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई वर्चुअल मीडिया प्लेटफॉर्म इस मामले में हरीश साल्वे को एमिकस क्यूरी के रूप में नियुक्त करने की प्रक्रिया का दुरुपयोग कर रहे हैं। इसके बाद बोबड़े ने हरीश साल्वे को मामले से हटने की अनुमति दी। इसके बाद सीजेआई एसए बोबड़े ने कहा कि इस मामले को मंगलवार 27 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

भाजपा विधायक रमेश दिवाकर का निधन

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों के बाद अब एक विधायक ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया है। औरैया सदर से भाजपा सदर विधायक रमेश दिवाकर का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया है। वहीं भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। वह बांदा से भाजपा के विधायक हैं। औरैया जिले से भाजपा विधायक रमेश चंद्र दिवाकर का कोरोना वायरस के संक्रमण में आने के बाद मेरठ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। दिवाकर ने आज मेरठ के मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सेंटर हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। वह चार दिन से भर्ती थे। प्राचार्य डा. ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। वहीं बांदा सदर से भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button