4पीएम ने छापी खबर तो हरकत में आया एलडीए गुडम्बा में अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ एफआईआर, 32 मकान सील किए

Uttar Pradesh

  • एलडीए की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने का मामला
  • पांच करोड़ से भी ज्यादा की है सरकारी जमीन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। गुडम्बा में पांच करोड़ से ज्यादा की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एलडीए ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 32 मकान सील कर दिए हैं। साथ ही 32 मकान बनाने वाले खालिद सलीम और उसके साथी राहुल के खिलाफ एलडीए ने एफआईआर दर्ज कराई है। गुडम्बा में लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने का मुद्ïदा 4पीएम ने प्रमुखता से उठाया था। खबर छपने के दस दिन बाद एलडीए हरकत में आया। पुलिस बल के साथ पहुंचकर एलडीए ने गुडम्बा में सरकारी जमीन पर अवैध सभी मकानों को सील कर उन्हें पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया है।
एलडीए की विहित अधिकारी ऋतु सुहास के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि सरकारी जमीनों की खरीद-फरोख्त करने वाले मो. खालिद सलीम नामक बिल्डर्स ने एलडीए की 56833.447 वर्गफिट जमीन शहरी सीलिंग के रूप में दर्ज है उस पर कब्जा कर लिया है। मामला हाईकोर्ट में भी गया। फैसला एलडीए के पक्ष में गया। बावजूद दबंग खालिद का जमीन पर कब्जा है। इसी जमीन पर 32 मकान बना दिए और कई तो बेच दिए। लक्ष्मीकांत सिंह ने जब आरटीआई दाखिल की तो मामला सामने आया था। आरटीआई एक्टिविस्ट लक्ष्मीकांत ने एलडीए की इस कार्रवाई पर 4पीएम को बधाई दी है।
आरटीआई एक्टिविस्ट लक्ष्मीकांत के अनुसार जोन पांच में गुडम्बा के बहादुरपुर में गाटा संख्या 160 सं का रकवा 0.528 हेक्टेयर अर्थात 56833.447 वर्गफिट जमीन शहरी सीलिंग के रूप में दर्ज है जो कि एलडीए की जमीन है। जिस पर बिल्डर खालिद सलीम का कब्जा है। इस जमीन की कीमत सरकारी मूल्य पांच करोड़ साठ लाख है एवं मार्केट कीमत लगभग 10 करोड़ है। यह जमीन 1980 से पहले प्यारा नामक महिला की थी जो कि सीलिंग अधिनियम के अंतर्गत 24 जनवरी 1980 को सरकार द्वारा अधिकृत हो चुकी है। आरोप है कि खालिद ने 2003 में अपराधिक तरीके से जमीन हथियाई थी। खालिद ने इसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका संख्या 23546/2019 26 अगस्त 2019 एम.बी. भी डाली लेकिन, हाईकोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। हाईकोर्ट ने मात्र पांच दिनों में सुनवाई करते हुए 2 सितंबर 2019 को कहा था कि उपरोक्त गाटा संख्या 160 संख्या पर उसका कोई अधिकार नहीं है। इसके बाद आदेश में खालिद सलमी की याचिका को खारिज कर दिया।

नूतन ठाकुर कर रही मामले की पैरवी

बिल्डर द्वारा हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना के बाद भी अवैध तरीके से 31 हाउसेस का निर्माण कराया गया। अब वह इन्हें लखनऊ विकास प्राधिकरण की मिलीभगत से बेच रहा है। मामले को लेकर लक्ष्मीकांत ने एफआईआर दर्ज करनाने के लिए 156 (3) की याचिका दायर की है। इस मामले की पैरवी नूतन ठाकुर कर रही हैं।

कोर्ट की अवमानना कर करा दिया निर्माण

लक्ष्मी कान्त ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद भी खालिद सलीम ने गाटा संख्या 160 सं पर सडक़ बिजली के खंभे लगाकर बेचने की तैयारी कर डाली। एलडीए भी अपनी ही जमीन को हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी खाली नहीं करा सका।

अगस्त के 20 दिनों में संक्रमण से गईं 150 लोगों की जान

  • 11 मार्च से 30 जुलाई तक कुल 147 मौत ही हुई थी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है। राजधानी लखनऊ में आंकड़े ने 20 हजार की संख्या पार कर ली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 796 नए मामले सामने आने के बाद अब मरीजों की संख्या 20425 हो गई है। गौर करने वाली बात ये है कि अगस्त माह के 20 दिनों में ही 150 मौतें हुईं। अब तक कुल 247 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं यानी 11 मार्च से 30 जुलाई तक 147 मौत ही हुई थी। इससे साफ है कि राजधानी में वायरस की चेन ब्रेक करने में स्वास्थ्य विभाग नाकाम हैं।
हालांकि बीते 24 घंटे में 1014 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। राजधानी में अब तक 13 हजार लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सात हजार से ज्यादा लोग उपचाराधीन है। उधर, सिविल अस्पताल के एक डॉक्टर व स्वास्थ्य भवन के चार कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां के संबंधित सेक्शन को बंद कर सेनेटाइज कराया गया। एसीएमओ डॉ. एमके सिंह के मुताबिक कुशीनगर के विधायक रामानंद में कोरोना पाया गया है। झलकारीबाई अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. दीपा शर्मा ने बताया कि यहां रोजाना 3-4 महिलाएं कोरोना पॉजीटिव आती हैं जिन्हें कोविड-19 अस्पतालों में भेज दिया जाता है। इसके अलावा एक नवजात भी कोरोना की चपेट में आया था, जबकि उसकी मां निगेटिव थी।

अस्पतालों में नर्स से लेकर डॉक्टर तक संक्रमित

सिविल अस्पताल में अब तक 45 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें नर्स से लेकर डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन और वार्ड ब्वॉय भी शामिल हैं। वहीं बलरामपुर अस्पताल में अब तक 5 लोग मिले हैं। बीकेटी अस्पताल में स्टाफ के तीन लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए। इसके अलावा एक डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई। झलकारी बाई अस्पताल में एक नर्स व आया कोरोना की शिकार हो गई। यह बुखार के चलते अवकाश पर थीं। वहीं केजीएमयू के गैस्ट्रो विभाग में स्टाफ में 5 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है।

ट्रक व ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत, हादसे में चालक की मौत, दो लोग गंभीर

  • मोहनलालगंज- बनी मार्ग पर हुआ भीषण हादसा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी में आज ट्रक व ट्रेलर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे मे ट्रक चालक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने दो गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। हादसा मोहनलालगंज-बनी मार्ग पर बलसिंहखेड़ा के पास हुआ।
दरअसल एक ट्रक बंथरा की तरफ से मोहनलालगंज आ रहा था, जबकि ट्रेलर मोहनलालगंज की तरफ से जा रहा था। इस बीच अचानक दोनों में आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक व ट्रेलर के परखचे उड़ गए और ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि ट्रक में सवार हेल्पर अनवर निवासी पटना घायल हो गया। वहीं ट्रेलर में बरेली निवासी मिश्रयार खा व शाहिद घायल हो गए। घटना के दौरान ट्रैक के पीछे से आ रहे एक और ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में उतर गया। जिसमें किसी को चोट नहीं आई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद भीषण जाम लग गया और ट्रकों की लंबी कतारें लग गई। उधर, डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल शाहिद व अनवर को इलाज के लिए ट्रामा रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक, ट्रक चालक का नाम अभी पता नहीं चल सका है। गाड़ी के कागजों के आधार पर परिजनों से संपर्क का प्रयास कर रही है।

यूरिया संकट को लेकर ज्ञापन

उत्तर प्रदेश में यूरिया संकट गहराता जा रहा है। किसानों को समय पर यूरिया खाद नहीं मिलने से फसलें चौपट हो रही हैं। यूरिया संकट को लेकर आज कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहां यूरिया की कालाबाजारी को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों का कहना था कि यूपी सरकार किसानों का उत्पीडऩ कर रही है। यूरिया खाद किसानों को न मिल पाना सबसे बड़ा उदाहरण है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button