रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह नहीं रहे, शोक की लहर

  • कोरोना से थे संक्रमित, गुरुग्राम में चल रहा था इलाज
  • राष्टï्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने जताया दुख
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख अजित सिंह का आज निधन हो गया। वह कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे और गुरुग्राम के आर्टिमिस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। रालोद के मुखिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री 82 वर्ष के थे। उनके फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया था जिससे उनकी हालत बेहद नाजुक हो गई थी और इसी के चलते उनका निधन हो गया। उनके निधन पर राष्टï्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने शोक जताया है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे चौधरी अजित सिंह उत्तर प्रदेश के बागपत से सात बार सांसद और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री भी रहे। चौधरी अजित सिंह 20 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे। 4 मई को जब उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो उन्हें गुरुग्राम के आर्टिमिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह बीते दो दिन से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। जयंत चौधरी ने ट्वीट में लिखा, चौधरी अजित सिंह 20 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे और आज प्रात: 6 मई को उन्होंने अंतिम सांस ली। राष्टï्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख चौधरी अजित सिंह के निधन की सूचना से दुख हुआ। उन्होंने किसानों के हित में हमेशा आवाज उठायी। जनप्रतिनिधि व मंत्री के रूप में उन्होंने देश की राजनीति पर अलग छाप छोड़ी। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।
रामनाथ कोविंद, राष्टï्रपति
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे हमेशा किसानों के हित में समर्पित रहे। उन्होंने केंद्र में कई विभागों की जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं।
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
किसान वर्ग ने एक सच्चा हितेषी खो दिया। किसानों के लिए उनका संघर्ष व खेतिहर के लिए विशेष योगदान देश सदैव याद रखेगा। विनम्र श्रद्धांजलि।
सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जुझारू किसान नेता चौधरी अजित सिंह जी का निधन अत्यंत दु:खद है। उन्हें विनम्र श्रद्धाजंलि। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री
किसानों और मजदूरों के मसीहा, आरएलडी प्रमुख चौधरी अजित सिंह जी का आकस्मिक निधन, अपूरणीय क्षति। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करे। अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।
अखिलेश यादव, सपा प्रमुख

कोरोना का कहर : 24 घंटे में 4 लाख से अधिक संक्रमित, 3980 मरीजों की मौत
  • गिरावट के बाद फिर रिकॉर्ड रोगी मिले, मौत के आंकड़ों से दहशत
  • तीन लाख 29 हजार से अधिक ने दी कोरोना को मात
4पीएम न्यूज नेटवर्क. नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना मरीजों और वायरस से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से दहशत है। मामूली गिरावट के बाद आज एक बार फिर रिकॉर्ड 4.12 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले हैं और 3,982 की मौत हो गई। देश में महामारी के दस्तक देने से लेकर अब तक का नए कोरोना मरीजों यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। देश में दूसरी बार संक्रमण के मामले चार लाख से ऊपर गए हैं। इससे पहले 30 अप्रैल को 4,02,351 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 4,12,262 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,10,77,410 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में 3,980 लोगों की कोरोना से जान चली गई। इसके साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 23,01,68 पहुंच गई। देश में पिछले 24 घंटों में 3,29,113 कोरोना को मात देकर अपने घर लौट गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 1,72,80,844 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग जीत चुके हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है।
16.25 करोड़ लोगों को लगा टीका
देश में टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक 16,25,13,339 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। एक मई से टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। इसमें 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। हालांकि, अभी यह सभी राज्यों में शुरू नहीं हुआ है।
पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले सभी कर्मियों की होगी कोरोना जांच
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर गांव में कोरोना वायरस संक्रमण जांच का विशेष अभियान शुरू कराने के साथ ही पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले सभी कार्मिकों की कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा पंचायत चुनाव में सेवा देने वाले सभी कार्मिकों की टेस्टिंग आवश्यक रूप से की जाए। सभी पुलिस लाइन्स, पीएसी वाहिनी और पुलिस ट्रेनिंग स्कूल आदि में कोविड केयर सेंटर स्थापित करते हुए जांच व उपचार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि फील्ड में तैनात अधिकारी निरंतर सजग व सतर्क रहकर अपनी भूमिकाओं का निर्वहन करें।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा- तीसरी लहर में बच्चे संक्रमित हुए तो क्या करेंगे
सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर दिल्ली के ऑक्सीजन संकट और कोरोना के हालात पर सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर कल को हालात बिगड़ते हैं और कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो आप क्या करेंगे। रिपोर्ट्स कहती हैं कि तीसरी लहर में बच्चों पर भी प्रभाव पड़ सकता है। तीसरी लहर में क्या करना चाहिए उसकी तैयारी अभी करनी होगी, युवाओं का वैक्सीनेशन करना होगा, अगर बच्चों पर असर बढ़ता है तो कैसे संभालेंगे क्योंकि बच्चे तो अस्पताल खुद नहीं जा सकते। वहीं केंद्र सरकार ने अदालत को बताया कि दिल्ली को बीते दिन 700 एमटी ऑक्सीजन दी गई है। बीती रात दिल्ली के 56 अस्पतालों के साथ एक एक्सरसाइज की गई। देरी सिर्फ टैंकर्स की वजह से हुई। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा है कि ऑक्सीजन आवंटन के फॉर्मूले को पूरी तरह से सुधारने की जरूरत है अगर स्टॉक रहेगा तो पैनिक नहीं होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button